मंत्री प्रताप सरनाईक (pic credit; social media)
Meera-Bhayander News: मीरा-भाईंदर शहर के नागरिकों के लिए आने वाले दिनों में कई तोहफे तैयार हैं। महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री एवं धाराशिव जिले के पालक मंत्री प्रताप सरनाईक ने सोमवार को मनपा आयुक्त राधाविनोद शर्मा और विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में शहर के लगभग 20 प्रमुख विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया।
मंत्री सरनाईक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो प्रकल्प पूरे हो चुके हैं या अंतिम चरण में हैं, उन्हें 10 अक्टूबर तक उद्घाटन के लिए तैयार किया जाए। वहीं तकनीकी कारणों से रुके कार्यों को एक महीने के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा, धन की कमी से अटके प्रकल्पों के लिए तत्काल अतिरिक्त निधि उपलब्ध कराने की बात भी कही गई।
गौरतलब है कि उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री कार्यकाल में, मंत्री सरनाईक के प्रयास से राज्य सरकार ने मीरा-भाईंदर के विकास के लिए 1800 करोड़ रुपये तथा सड़कों के लिए 900 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया था। इसी निधि से शहर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य चल रहे हैं।
मंत्री सरनाईक ने स्पष्ट कहा कि चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, इसलिए आचार संहिता लागू होने से पहले सभी लंबित कार्य पूरे किए जाएं। उन्होंने भरोसा जताया कि एमएमआरडीए, मनपा और अन्य विभाग मिलकर तय समय में प्रकल्पों को पूरा करेंगे और नागरिकों को इसका लाभ मिलेगा।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सरनाईक ने कहा कि हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे आर्ट गैलरी का उद्घाटन मीरा-भाईंदर के लिए गर्व का क्षण होगा। दिवाली पर यह कला प्रेमियों के लिए खास उपहार साबित होगी। इसके साथ ही प्रमोद महाजन आर्ट गैलरी का काम भी तेज़ी से चल रहा है और इसे 10 दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य है।
शहर की यातायात समस्या को हल करने के लिए सड़क निर्माण कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। साथ ही, श्मशानभूमि, बल्बों का विकास, सामुदायिक भवन, साइकिल ट्रैक और जॉगिंग ट्रैक जैसे प्रकल्प भी गति पकड़ रहे हैं। सरकार और प्रशासन की इस सक्रियता से भाईंदरवासियों को दिवाली और चुनाव से पहले विकास का बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद है।