ठाणे में जज के फ्लैट का सीलिंग गिरा (pic credit; social media)
ceiling of judge house collapsed in Thane: ठाणे के कोपरी स्थित बारहबंगला इलाके में रविवार शाम बड़ा हादसा होते-होते टल गया। न्यायाधीशों के लिए निर्मित चैतन्य निवास इमारत में जिला जज प्रज्ञा काले के फ्लैट के बेडरूम का सीलिंग अचानक भरभराकर नीचे गिर पड़ा। गनीमत रही कि उस वक्त कमरे में कोई मौजूद नहीं था, वरना जान का बड़ा खतरा हो सकता था।
जानकारी के अनुसार, हादसे के समय जज प्रज्ञा काले अपनी बेटी के साथ खरीददारी के लिए बाहर गई हुई थीं। उनके पति घर पर ही मौजूद थे, लेकिन दूसरे कमरे में थे। तभी अचानक तेज आवाज के साथ बेडरूम की छत का हिस्सा गिर पड़ा। हादसे के बाद पूरे परिवार में दहशत फैल गई।
बताया गया कि जज प्रज्ञा काले वर्ष 2023 से इस इमारत में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। यह इमारत जर्जर हालत में है और यहां रहने वाले अन्य न्यायाधीश भी कई बार लोक निर्माण विभाग (PWD) को इसकी मरम्मत की शिकायत कर चुके थे। इसके बावजूद विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। नतीजा यह हुआ कि रविवार को यह खतरनाक घटना सामने आ गई।
इसे भी पढ़ें- ठाणे में आधी रात को गिरी इमारत की दीवार, महिला की मौत, बहू गंभीर रुप से घायल
हादसे के बाद जज काले अपने पति के साथ कोपरी पुलिस स्टेशन पहुंचीं और उन्होंने PWD के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। FIR में विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है।
इस घटना ने एक बार फिर सरकारी इमारतों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। न्यायाधीशों के लिए बनी इमारत की इस हालत को देखकर अन्य निवासी भी डरे और चिंतित हैं। लोग पूछ रहे हैं कि जब जजों के घर सुरक्षित नहीं हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा का क्या होगा।
सूत्रों के मुताबिक, इमारत का स्ट्रक्चर काफी पुराना है और कई हिस्सों में दरारें भी देखी गई हैं। निवासियों ने मांग की है कि तुरंत पूरी इमारत का स्ट्रक्चरल ऑडिट किया जाए और मरम्मत का काम शुरू किया जाए।
फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है और PWD पर लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। इस हादसे ने ठाणे के प्रशासनिक सिस्टम की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगा दिया है।