
4 वर्षीय मासूम के साथ दुर्व्यवहार (सौ. सोशल मीडिया )
Badlapur News In Hindi: बदलापुर में दो मासूम स्कूली छात्रा के साथ दुव्र्व्यवहार की घटना को लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे, इस बीच बदलापुर पश्चिम स्थित एक विद्यालय में पढ़ने वाली चार वर्षीय बच्ची के साथ दुर्व्यवहार की एक और घटना सामने आई है।
इसके चलते बदलापुर में एक बार फिर से आक्रोश का माहौल छा गया है और इस मामले में दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। पश्चिम के बदलापुर में एक प्रीस्कूल में पढ़ने वाली चार वर्षीय छात्रा गुरुवार को हमेशा की तरह स्कूल गई थी।
वह रोजाना दोपहर करीब 1.30 बजे स्कूल वैन से घर आती थी, लेकिन जब बच्ची दोपहर 1.30 बजे के बाद भी घर नहीं लौटी, तो उसकी मां ने स्कूल वैन के ड्राइवर को फोन किया, जिसने बच्ची को स्कूल छोड़ा आखिरकार वह दोपहर करीब 2 बजे घर पहुंची।
उस समय बच्च्ची बहुत डरी हुई थी, जब उसकी मां ने उससे अकेले में पूछा, तो उसने घटना के बारे में बताया। उसकी मां ने तुरंत बच्ची के पिता को फोन करके घटना की जानकारी दी और वे भी घर पहुंच गए।
इसके बाद बच्ची के माता-पिता और पड़ोसियों ने स्कूल जाकर घटना की जानकारी दी। हालांकि स्कूल से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला। अभिभावक पुलिस स्टेशन पहुंचे और इस घृणित घटना की पूरी सूचना दी।
ये भी पढ़ें :- Bombay HC की फटकार के बाद BMC सख्त, 106 निर्माण स्थलों पर काम बंद
पुलिस ने स्कूल वैन चालक को हिरासत में ले लिया है। बदलापुर पश्चिम पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक किशोर शिंदे ने बताया कि मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। कुलगांव बदलापुर नगर परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका दामले और एनसीपी पदाधिकारी संगीता चेंदवणकर बदलापुर पश्चिम पुलिस स्टेशन पहुंचीं और मामले की जानकारी दी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जए और इसमें कोई दिलाई न बरती जाए। इससे पहले, दामले और चेंदवंकर ने भी बदलापुर में सामने आए स्कूली छात्राओं पर अत्याचार के मामले में आवाज उठाई थी।






