
Tembhurni Accident:टेंभुर्णी के पास पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pune Solapur Highway: रविवार (4 जनवरी) सुबह पुणे-सोलापुर नेशनल हाईवे पर वेनेगांव (ता. माढ़ा) के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। एक अज्ञात वाहन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक पुरुष और दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों मृतक नंदुरबार जिले के निवासी और गन्ना मजदूर थे।
मिली जानकारी के अनुसार, 4 जनवरी को सुबह करीब 4 बजे तीनों मृतक रजिस्ट्रेशन नंबर MH 39 E 6778 वाले दोपहिया वाहन से सोलापुर की ओर जा रहे थे। जब वे वेनेगांव इलाके में पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उनके दोपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोपहिया वाहन पर सवार तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान खरकी भील (26 वर्ष), मीरा भील (38 वर्ष) और पायल भील (15 वर्ष) के रूप में हुई है। तीनों नंदुरबार जिले के शहादा तालुका अंतर्गत कोटबंधानी (पो. रायपुर) गांव के रहने वाले थे और पंढरपुर तालुका में गन्ना काटने का काम करते थे। हालांकि, वे इतनी सुबह क्यों निकले थे, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही वरवडे टोल प्लाजा की पेट्रोलिंग टीम, डॉ. प्रशांत करंजकर, एम्बुलेंस चालक बंडू गायकवाड़ और अकबरभाई खान मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए टेंभुर्णी के सरकारी अस्पताल भेजा गया।
ये भी पढ़े: BMC चुनाव के लिए मैनिफेस्टो जारी, ठाकरे भाइयों ने मुंबईकरों से किए ‘ये’ वादे
मोडनीम हाईवे पुलिस स्टेशन के पीएसआई किरण अवताड़े, विजय सालुंखे और टेंभुर्णी पुलिस स्टेशन के कर्मचारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और बाधित यातायात को सुचारु किया। मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। टेंभुर्णी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है, जबकि पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश कर रही है।






