सोलापुर में भीषण हादसा (सोजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Hyderabad Highway: देवदर्शन के लिए निकले श्रद्धालुओं पर सफर के दौरान ही काल ने कहर बरपाया। हैदराबाद रोड स्थित चिवरी फाटा के पास शनिवार (22 तारीख) सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।नलदुर्ग के खंडोबा मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुई क्रूजर जीप अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई और हादसा हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, दक्षिण सोलापुर तालुका के ऊलेगांव और हडपसर (पुणे) के श्रद्धालु दर्शन के लिए क्रूजर जीप (MH 24 V 4948) में यात्रा कर रहे थे। चिवरी फाटा इलाके में एक अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही जीप का अगला टायर फट गया और वाहन का नियंत्रण पूरी तरह बिगड़ गया। अनियंत्रित जीप पलटकर सड़क किनारे जा गिरी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई यात्री गाड़ी से बाहर जा गिरे।
हादसे में जिन तीन युवतियों की जान गई, पूजा हरी शिंदे,30 वर्ष ऊलेगांव, सोनाली माऊली कदम,22 वर्ष हडपसर साक्षी बडे 19 वर्ष हडपसर निवासी है। कुल 12 लोग घायल हुए हैं, जिनमें छोटे बच्चों की संख्या अधिक है। घायलों के नाम कुनाल भिसे (32), अंजली अमराले (15), आकाश कदम (25), ओमकार शिंदे (10), रुद्र शिंदे (12), बालाजी शिंदे (47), माऊली कदम (30), हरी शिंदे (36), कार्तिक आमराले (13), कार्तिकी आमराले (15), शिवांश कदम (1 वर्ष), श्लोक शिंदे (8)
हादसे के तुरंत बाद समाजसेवक राजू वडवेराव और प्रहार संघटना के रुग्णसेवक मोहम्मद पठाण ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को सोलापुर सर्वोपचार अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ घायलों का इलाज आइसीयू में चल रहा है।
ये भी पढ़े: मुफ्त शिक्षा के बावजूद लड़कियों से शुल्क वसूली, RTMNU में मंत्री पाटिल की हाईलेवल मीटिंग
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पीछे से टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि टायर फटने का कारण पीछे से लगी टक्कर ही थी। आगे की जांच दक्षिण सोलापुर पुलिस कर रही है।