आयकर विभाग की दूसरे दिन भी ताबड़तोड़ छापेमारी! (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Solapur Income Tax Raid: सोलापुर शहर के सर्राफा व्यापारियों की सुवर्ण पेढ़ियों (ज्वेलरी शोरूम), उनके निवास, कार्यालय, भागीदारों तथा उनके स्वामित्व वाले अन्य उद्योग प्रतिष्ठानों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापे मारे। पूरे दिन और देर रात तक जांच की कार्रवाई जारी रही। गुरुवार को भी अधिकारी वहीं डटे रहे। खरीद-बिक्री के बिल, बैंक लेन-देन और सरकारी देय राशियों की जांच के लिए टीम के आईटी विशेषज्ञों की मदद ली गई।
सूत्रों के अनुसार गुरुवार को सभी पेढ़ियों के डेटा का तकनीकी विश्लेषण जारी रहा। सर्राफा कारोबारियों के साथ ही बिल्डरों और सम्राट चौक स्थित एक वकील के कार्यालयों पर भी छापे पड़े थे। गुरुवार को वहां भी जांच जारी रही। मध्य मारुति, पुराने विठ्ठल मंदिर चौक, सातरस्ता और सम्राट चौक की संबंधित दुकानों तथा निवास स्थलों पर पुलिस का बंदोबस्त लगाया गया था।
दोपहर करीब चार बजे सातरस्ता के आपटे ज्वेलर्स में देखा गया कि परिसर के बाहर तीन-चार सुरक्षा रक्षक बैठे थे और पोर्च में एक पुलिस जवान तैनात था, जबकि अंदर आयकर अधिकारी व कर्मचारी छानबीन में लगे हुए थे। मध्य मारुति इलाके के नारायण पेठकर ज्वेलर्स तथा उत्तरकसबा स्थित उनके पुराने घर पर भी जांच जारी थी। सूत्रों के अनुसार अधिकारियों का ठहराव शुक्रवार को भी रहने की संभावना है।
ये भी पढ़े:अमरावती में आबादी से ज्यादा मतदाता, वोटर लिस्ट पर मचा बवाल, 27 नवंबर तक दर्ज कर सकते है आपत्ति
आपटे परिवार के सर्राफा व्यवसाय, उनके निर्माण (रियल एस्टेट) कारोबार, तथा अंत्रोळी (ता. दक्षिण सोलापुर) स्थित दूध डेयरी पर विशेष रूप से आयकर टीम का फोकस रहा। गुरुवार को इन सभी ठिकानों पर जांच जारी रही और बाहर पुलिस बल तैनात था। बताया गया कि आपटे समूह के इन सभी कारोबारों से जुड़े आर्थिक लेन-देन की गहन छानबीन हो रही है। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों का ठहराव शुक्रवार को भी जारी रह सकता है।