Asaduddin Owaisi:सोलापुर में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (सोर्सः सोशल मीडिया)
Solapur Elections: भारत के प्रधानमंत्री की कुर्सी पर कौन बैठेगा, इस सवाल पर राजनीतिक चर्चाएं हमेशा होती रहती हैं। लेकिन AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोलापुर में जो बयान दिया, उसने राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर हलचल मचा दी। “एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा…” कहते हुए ओवैसी ने भविष्य के प्रधानमंत्री पद को लेकर बड़ा दावा किया। शुक्रवार को सोलापुर में नगर निगम चुनाव प्रचार अपने चरम पर था। इसी दौरान ओवैसी ने सभा को संबोधित करते हुए संविधान की भावना को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के संविधान में लिखा है कि केवल एक धर्म का व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है, लेकिन भारत के संविधान में सभी समुदायों को समान अधिकार दिए गए हैं। हो सकता है हम उस दिन यहां न हों, लेकिन एक दिन ऐसा ज़रूर आएगा जब हिजाब पहनने वाली लड़की भारत की प्रधानमंत्री बनेगी।”
उनके इस बयान पर सभा में मौजूद लोगों ने ज़ोरदार तालियों के साथ समर्थन जताया।
नई जिंदगी, मदीना चौक सोलापुर में AIMIM अध्यक्ष बैरिस्टर @asadowaisi साहब ने विशाल जनसभा को संबोधित किया और अवाम से 15 जनवरी को पतंग निशान पर वोट डालने की अपील की | Maharashtra Municipal Corporation Election 2026. pic.twitter.com/MQD9ibFs6n — AIMIM (@aimim_national) January 9, 2026
ओवैसी का भाषण केवल भविष्य की बातों तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने मौजूदा महायुति सरकार पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “सोलापुर में पेट्रोल की कीमत 104 रुपये प्रति लीटर है, लेकिन अगर कोई इसकी कीमत पर सवाल उठाता है, तो उसे तुरंत ‘बांग्लादेशी’ कह दिया जाता है।”उन्होंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार की तिकड़ी पर संविधान के अनुसार नहीं, बल्कि नफ़रत की राजनीति के सहारे शासन करने का आरोप लगाया।
ये भी पढ़े: वर्धा अस्पताल अग्निकांड में नया मोड़: शॉर्ट सर्किट नहीं थी आग की वजह, PWD की रिपोर्ट से मची खलबली!
इतना ही नहीं, ओवैसी ने कहा कि यह सरकार दलितों और अल्पसंख्यकों की मित्र नहीं है। किसानों की आत्महत्याएं बढ़ रही हैं, लेकिन सत्ताधारी दल को इससे कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने सोलापुर की जनता से आगामी 15वें नगर निगम चुनाव के ज़रिए इस “साज़िश” का जवाब देने की अपील की। अब देखना यह होगा कि ओवैसी का ‘हिजाब’ बयान चुनावी राजनीति में कितना असर डालता है।