घटना के बाद वाहनों की लंबी कतारें, यात्रियों को भारी परेशानी (सौजन्यः सोशल मीडिया)
सिंधुदुर्ग: वैभववाडी तालुका में खारेपाटण-गगनबावडा मार्ग पर स्थित भुईबावडा घाट में सोमवार सुबह भीषण भूस्खलन हुआ। इस प्राकृतिक आपदा के कारण भारी मात्रा में मिट्टी और बड़े-बड़े पत्थर घाटी मार्ग पर आ गिरे, जिससे सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गई। इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह रुक गई है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं।
मार्ग के अचानक बंद होने के कारण अनेक वाहन, जिनमें निजी गाड़ियाँ, बसें और मालवाहक ट्रक शामिल हैं, फंस गए हैं। यात्रियों को न तो आगे बढ़ने का रास्ता है और न ही पीछे लौटने का। स्थानीय लोगों और बच्चों सहित सैकड़ों यात्री इस ठप पड़ी सड़क पर फंसे हुए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) ने त्वरित कदम उठाया। जेसीबी और अन्य मशीनी संसाधन तुरंत घटनास्थल पर भेजे गए और मलबा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, मलबे की मात्रा बहुत अधिक है, और रास्ता साफ करने में कुछ घंटे या पूरा दिन लग सकता है।
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और घाट क्षेत्र में यात्रा से फिलहाल परहेज़ करें। परिवहन विभाग द्वारा निकटवर्ती वैकल्पिक मार्गों की जानकारी भी दी जा रही है। साथ ही, यात्रा पर निकलने से पहले मौसम और मार्ग की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
अब छात्राओं से फीस वसूलने पर प्राचार्यों पर होगी सीधी कार्रवाई, रणजीतसिंह निंबालकर की चेतावनी
हालांकि सिंधुदुर्ग ज़िले के समतल भागों में बारिश ने फिलहाल राहत दी है, लेकिन सह्याद्री पर्वतीय पट्टी में अब भी रुक-रुक कर तेज़ बारिश हो रही है। इससे घाट क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बढ़ती जा रही है। प्रशासन लगातार सतर्क है और आपातकालीन टीमें क्षेत्र में तैनात हैं।