शरद पवार के साथ सीएम फडणवीस, माणिकराव कोकाटे व अजित पवार (कॉन्सेप्ट फोटो)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। महाराष्ट्र के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे पिछले कुछ दिनों से विवादों के घेरे में है। पहले मानसून सत्र के दौरान विधान भवन में माेबाइल पर खेलते दिखे उसके बाद सरकार को ‘भिखारी’ कह दिया। इसके बाद से कोकाटे को मंत्री पद से हटाने की मांग तेज हो गई है।
विपक्षी दल सरकार पर हमलावर है और कोकाटे के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। ऐसे में मंत्री कोकाटे की कुर्सी खतरे में दिख रही है। इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो शरद पवार कल यानी रविवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं।
इस बैठक में कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के विवादास्पद बयान, नितिन देशमुख पर हमले और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। माना जा रहा है कि कोकाटे पर इस्तीफे का दबाव बढ़ रहा है, जिसके चलते यह बैठक अहम मानी जा रही है।
इधर मंत्री कोकाटे के मुद्दे को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर सकते हैं। 24 जुलाई को अजित पवार ने कहा था कि माणिकराव कोकाटे के खिलाफ कार्रवाई का फैसला अगले सप्ताह उनसे मुलाकात और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से परामर्श के बाद लिया जाएगा।
अजित पवार ने मंत्रियों को सलाह दी कि वे अपने आचरण और सार्वजनिक रूप से की गई टिप्पणियों के प्रति सतर्क रहें। कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता हैं। वह उस समय विवादों में आ गए थे, जब मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह कथित तौर पर अपने माेबाइल पर ‘रमी’ गेम खेलते हुए दिखाई दिए।
यह भी पढ़ें:- महायुति में बड़ी सर्जरी पर मंथन! शाह से मिले फडणवीस, महाराष्ट्र में सियासी हलचल
मंत्री माणिकराव कोकाटे ने सदन में मोबाइल फोन ‘रमी’ खेलने के विपक्ष के दावे का खंडन किया। लेकिन इसी समय वे एक और विवाद में फंस गए। उन्होंने किसानों पर अपनी पहले की टिप्पणी पर स्पष्टीकरण देने की कोशिश करते हुए सरकार को ‘भिखारी’ कह दिया।
इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार सोमवार या मंगलवार को कोकाटे से सकते है। उन्होंने कहा कि मैं उनसे मिलकर विधान परिषद में मोबाइल गेम खेलने तथा सरकार को ‘भिखारी’ कहने के उनके वीडियो के बारे में जानकारी लूंगा। पवार ने कहा कि कोकाटे से मुलाकात के बाद मैं और मुख्यमंत्री इस बारे में निर्णय लेंगे कि क्या कार्रवाई की जानी चाहिए।