एनसीपी विधायक शंकर मांडेकर व अजित पवार (सोर्स: साेशल मीडिया)
Pune Firing News: पुणे जिले की दौंड तहसील में एक कार्यक्रम के दौरान हवा में गोली चलाने का मामले सामने आया है। इस घटना के बाद पुलिस हरकत में आयी और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पार्टी एनसीपी के विधायक के भाई समेत 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। वहीं 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुणे की दौंड तहसील में सोमवार देर शाम यवत के पास अंबिका लोक कला केंद्र में नृत्य प्रदर्शन के दौरान हवा में गोलियां चलाने की घटना हुई। इस स्थान पर पारंपरिक लावणी और तमाशा का प्रदर्शन होता है। पुलिस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी विधायक के भाई सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नृत्य प्रदर्शन के दौरान हवा में गोली चलाने के मामले में जिन चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया, जिनकी पहचान कैलास उर्फ बालासाहेब मांडेकर, गणपत जगताप, चंद्रकांत मार्ने और रघुनाथ अवद के रूप में हुई है।
आरोपियों में शामिल बालासाहेब मांडेकर पुणे में भोर सीट से विधायक शंकर मांडेकर के छोटे भाई है। विधायक शंकर, अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी पार्टी के नेता और विधायक हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमने तीन लोगों – कैलास मांडेकर, गणपत जगताप और रघुनाथ अवध को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125 और संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से हथियार और एक वाहन भी बरामद किया है।
#WATCH | Pune, Maharashtra | On the firing incident in Daund, Pune Rural ASP Ganesh Biradar says, “On 21st July, between 10.30 and 11.30 pm, four people were sitting there for a party at the Ambika Kala Kendra. When the party was about to end, they opened fire in the air… After… pic.twitter.com/XvL302Dtuy — ANI (@ANI) July 23, 2025
पुलिस के मुताबिक महिलाओं के एक नृत्य कार्यक्रम के दौरान सोमवार की रात साढ़े 10 बजे मांडेकर ने कथित तौर पर नृत्य करते हुए हवा में गोली चलाई, जिसके बाद वह और उसके दोस्त कार्यक्रम स्थल से चले गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना में किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में हिंदी पर बवाल…इधर उज्ज्वल निकम ने मराठी में ली सांसद पद की शपथ
इधर एनसीपी (शरदचंद पवार) विधायक रोहित पवार ने मामले को दबाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अगर घटना 21 जुलाई को हुई थी, तो पुलिस क्या कर रही थी? हमें पता चला है कि लोक कला केंद्र में गोलीबारी की इस कथित घटना के बाद पुलिस ने उस केंद्र के कलाकारों और कार्यकर्ताओं का वीडियो बनाया, जिसमें उन्होंने कहा कि वहां गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई।
अजित पवार गुट के विधायक शंकर मांडेकर ने स्वीकार किया कि उनके भाई इस घटना में शामिल थे और कहा कि अगर वह दोषी हैं तो उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने दावा किया कि उनके भाई के पास कोई हथियार लाइसेंस नहीं है और न ही उसके पास कोई बंदूक है। उन्होंने कहा कि यह बंदूक गणपत जगताप की है और उसके पास वैध लाइसेंस है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)