'आष्टा में शिवसेना का आंदोलन सफल' (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Sangli News: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघरों को आवास दिलाने की मांग को लेकर शिवसेना संगठक वीर कुदाले द्वारा नगर पालिका के सामने शुरू की गई अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आज नगर पालिका प्रशासन द्वारा लिखित आश्वासन दिए जाने के बाद सांसद धैर्यशील माने के हाथों शर्बत पिलाकर समाप्त कर दी गई।
वीर कुदाले ने मुख्य अधिकारी अवधूत कुंभार, प्रशासनिक अधिकारी रघुनाथ मोहिते और तकनीकी अभियंता प्रताप ताम्बेकर से लिखित आश्वासन मिलने के बाद अपनी भूख हड़ताल समाप्त कर दी कि आष्टा नगर पालिका प्रशासन प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन और बेघर लोगों के लिए नगर पालिका में एक अलग सेल स्थापित करेगा और पात्र लाभार्थियों के आवेदन कल (17 तारीख) से स्वीकार किए जाएंगे।
सांसद माने ने कहा, “शिव सैनिक वीर कुदाले ने आम बेघरों को उनका हक़ का घर दिलाने के लिए भूख हड़ताल शुरू की थी। उनकी लड़ाई सफल रही है। कुदाले आम लोगों के लिए लड़ने वाले ‘नायक’ के रूप में जाने जाते हैं। कुदाले और शिव सैनिक तब तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक आखिरी बेघर व्यक्ति को घर नहीं मिल जाता। शिवसैनिकों को आम लोगों को आवास के लिए दस्तावेज़ और ऑनलाइन प्रक्रिया में मदद करनी चाहिए।”
ये भी पढ़े: अजित पवार के काफिले के सामने 2 युवकों की आत्मदाह का कोशिश, जानें आखिर बीड में ऐसा क्या हुआ?
वीर कुदाले को 2008 से अपनी लड़ाई में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी आम लोगों के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। प्रशासन द्वारा अपना फैसला सुनाए जाने के बाद, वहाँ मौजूद बेघर लोगों ने खुशी मनाई और वीर कुदाले का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के अमोल पडलकर, लता पडलकर, शिवसेना के दिलीप कुराने, राकेश अतुगड़े, अर्चना माली, डॉ. नंदकुमार अतुगड़े, गणेश माली, निवास खोत, गणेश सावंत सहित पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।