डॉ. जगन्नाथ म्हात्रे का घर (Image- Social Media)
Sangli Fake Income Tax Team Raid: बॉलीवुड फिल्म स्पेशल 26 (Special 26) की तर्ज पर महाराष्ट्र के सांगली (Sangli) में एक बड़ी लूट को अंजाम दिया गया है। सांगली में नकली इनकम टैक्स टीम एक डॉक्टर के घर पहुंची। इसके बाद फर्जी तलाशी वारंट दिखाकर 16 लाख रुपये नकद और करोड़ों के गहने लूटकर फरार हो गए। इन फर्जी आयकर अधिकारियों की टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थे। सभी रात 11 बजे डॉक्टर के घर में दाखिल हुए और तलाशी के नाम पर इत्मीनान से लूटपाट की। यह सब कुछ लोगों की आंखों के सामने हुआ, लेकिन कोई कुछ कर नहीं सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
असल में, जिले के कवठेमहांकल स्थित गुरुकृपा अस्पताल के डॉ. जेडी म्हेत्रे के घर में रात 11 बजे तीन अनजान पुरुष और एक महिला घुसे और खुद को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताकर घर से भारी मात्रा में सोने-चांदी के जेवर और 16 लाख रुपये नकद लूट लिए। डॉ. म्हेत्रे के घर में हुई इस ठगी से इलाके में हड़कंप मच गया है।
डॉ. म्हेत्रे का गुरुकृपा अस्पताल है और वे अस्पताल के ऊपर ही निवास करते हैं। घटना के समय डॉ. म्हेत्रे और उनकी पत्नी घर पर ही मौजूद थे। रात करीब 11 बजे तीन अज्ञात पुरुष और एक महिला अस्पताल में आकर बोले कि वे डॉक्टर के रिश्तेदार हैं और एक मरीज के साथ आए हैं।
उसी वक्त, जब अस्पताल का कंपाउंडर डॉ. म्हेत्रे को बुलाने के लिए घर की ओर जा रहा था, तभी वे लोग उसका पीछा करते हुए जबरदस्ती घर में घुस गए। घर में दाखिल होते ही उन्होंने खुद को इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बताया और डॉ. म्हेत्रे को अपनी पहचान के साथ-साथ तलाशी वारंट भी दिखाया। उन्होंने कहा कि वे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से आए हैं। इसके बाद चारों लोगों ने तलाशी के नाम पर घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी लूटे और घर में तोड़फोड़ की।
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में निकाय चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, 31 जनवरी तक कराने का आदेश, फडणवीस सरकार को फटकारा
घटना की खबर मिलते ही सांगली जिले के पुलिस अधीक्षक संदीप घुगे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना बारावकर, जाट और कवठेमहांकल विभाग के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन थोरबोले, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक सतीश शिंदे, और पुलिस निरीक्षक जोतिराम पाटिल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा तैयार कर आगे की जांच प्रारंभ कर दी है।