Devendra Fadnavis:मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (सोर्सः सोशल मीडिया)
Sangli Miraj Kupwad Election: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि शहरी विकास को लेकर राज्य सरकार का दृष्टिकोण दीर्घकालिक है, जिसका उद्देश्य “आधुनिक शहरों” का निर्माण सुनिश्चित करना है। सांगली-मिराज-कुपवाड नगर निगम के 88 सदस्यीय चुनाव के सिलसिले में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने नागरिकों से 15 जनवरी को होने वाले चुनाव में भाजपा-नेतृत्व वाले गठबंधन को बहुमत देने की अपील की, ताकि विकास की प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सांगली आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक स्वच्छ और सुव्यवस्थित शहर बने। सांगली में हवाई अड्डे के निर्माण के लिए पूर्व-व्यवहार्यता रिपोर्ट पर कार्य चल रहा है।” उन्होंने सांगली में एक ‘ट्रक टर्मिनल’ तथा मिराज में ‘संगीत विरासत पार्क’ और ‘वाद्य यंत्र संग्रहालय’ के निर्माण का भी आश्वासन दिया।
रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अतिक्रमणों को नियमित करने का निर्णय लिया है, जिससे झुग्गीवासियों को पुनर्विकास योजनाओं के तहत स्वामित्व अधिकार प्राप्त हो सकेंगे।
ये भी पढ़े: अजीत की मुंहजोरी, बीजेपी की मजबूरी, महायुति सरकार की भ्रष्टाचार-विरोधी छवि पर सवाल
उन्होंने यह भी बताया कि सांगली और कोल्हापुर के लिए बाढ़ जल निकासी परियोजना पर काम प्रगति पर है। इस परियोजना के तहत बाढ़ के पानी को पश्चिमी महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के सूखाग्रस्त क्षेत्रों की ओर मोड़ने की योजना है।