
नवी मुंबई में होटल की आड़ में चलाया जा रहा मदरसा
नवी मुंबई: मुंबई के तलोजा फेज- 1 में होटल की आड़ में अवैध निर्माण कर के होटल के साथ-साथ मदरसा भी चलाने का मामला सामने आया है, जिसकी वजह से उक्त क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसलिए विधायक प्रशांत ठाकुर ने पनवेल महानगरपालिका के आयुक्त मंगेश चितले से उक्त अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए निवेदन पत्र दिया है। उक्त अवैध इस संबंध में नागरिकों द्वारा भी मनपा और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार नवी मुंबई के तलोजा फेज-1 स्थित सेक्टर- 2 में आकार रेजीडेंसी नामक इमारत है, जिसमें ‘आयशा’ के नाम से एक होटल व्यवसाय चल रहा है, उक्त होटल के मालिक ने रसोईघर के बाहरी क्षेत्र में भी अवैध निर्माण किया है। इस होटल के मालिक द्वारा अब फुटपाथ पर कब्जा कर के अवैध रूप से शौचालय का भी निर्माण किया जा रहा है।
महाराष्ट्र की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
पनवेल के भाजपा विधायक प्रशांत ठाकुर के पास ऐसी शिकायतें आ रही हैं कि उक्त स्थान का उपयोग मदरसे के रूप में किया जा रहा है, उसका फोटो और वीडियो भी सामने आ रहे हैं। वहीं इस संबंध में शिकायत करने वालों को होटल मालिक धमकी भी दे रहा है, जिसे गंभीरता से लेते हुए विधायक ठाकुर ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग मनपा आयुक्त चितले से की है।
मिली जानकारी के अनुसार पनवेल महानगरपालिका के वार्ड नंबर 3 के अधिकार क्षेत्र में आने वाली आयशा होटल की साइट पर लगभग 2088 वर्ग फीट का अवैध निर्माण कर के शेड तैयार किया गया है।
चौंकाने वाली बात यह है कि इसका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिससे पता चला है कि इस होटल के पीछे एक मदरसा चल रहा है, जिसके वजह से स्थानीय नागरिकों में काफी असंतोष है, इसलिए नागरिकों द्वारा मनपा से कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।






