
पुराना भंडारा रोड का ग्रहण छूटा (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Nagpur News: करीब 26 वर्षों से मध्य नागपुर का पुराना भंडारा डीपी रोड विभिन्न अड़चनों के कारण अधूरा पड़ा हुआ था। लगभग 3 किलोमीटर लंबे इस रोड के व्यापारी और नागरिक वर्षों से परेशान थे। अब आखिरकार इस सड़क पर लगा विकास का “ग्रहण” छूट गया है। मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी और जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने स्पष्ट किया है कि अब इस रोड के निर्माण में कोई अड़चन शेष नहीं है और कार्य शीघ्र शुरू होगा।
इस रोड के विकास में कभी जनप्रतिनिधियों की इच्छाशक्ति की कमी, तो कभी कानूनी और आर्थिक अड़चनें प्रमुख कारण रही हैं। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी अपने कई भाषणों में केलीबाग रोड और पुराना भंडारा रोड के अधूरे कार्यों पर असंतोष जताया था।
करीब 600 संपत्तियां इस प्रोजेक्ट की सीमा में आ रही हैं। केंद्रीय मार्किंग के अनुसार बाधित संपत्तियों का सर्वे 2–3 वर्ष पूर्व पूरा हो चुका है। तत्कालीन विधायक विकास कुंभारे ने केंद्रीय मंत्री गडकरी के आदेशानुसार भूमिपूजन भी किया था। ठेकेदार कंपनी ने मेयो हॉस्पिटल चौक से 200 मीटर तक चौड़ीकरण और सीमेन्टीकरण कार्य प्रारंभ किया था, लेकिन भू-अधिग्रहण न होने से कार्य रुक गया। कुछ नागरिक मुआवजे के लिए अदालत पहुंचे थे।
अब राज्य सरकार ने भू-अधिग्रहण के लिए अपनी 237 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मनपा को हस्तांतरित कर दी है। मनपा ने भी अपना अंश जमा कर रखा है। यह राशि जिलाधिकारी कार्यालय को दी जाएगी, जिसके बाद प्रभावित नागरिकों को अवार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी। अधिकांश प्रभावितों ने आवेदन कर दिए हैं, जबकि कुछ की प्रक्रिया जारी है।
ये भी पढ़े: चुनावों के लिए शहर में होर्डिंग्स की भरमार, गोंदिया नगर परिषद ने अवैध होर्डिंग्स पर आंखें मूंदी
मनपा आयुक्त अभिजीत चौधरी ने कहा, “राज्य सरकार से निधि प्राप्त हो चुकी है। मनपा ने अपने हिस्से की 30 प्रतिशत राशि पहले ही ट्रांसफर कर दी है। शेष निधि शीघ्र ही कलेक्टर कार्यालय को दी जाएगी, ताकि भू-संपादन की प्रक्रिया पूरी की जा सके। सभी बाधाएं दूर हो चुकी हैं, और अवार्ड वितरण के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा।”
जिलाधिकारी विपिन इटनकर ने कहा, “पुराना भंडारा रोड निर्माण में अब कोई रुकावट नहीं बची है। तीनों विभागों ने अपनी प्रक्रियाएं पूरी कर ली हैं। निधि प्राप्त होते ही मुआवजा वितरण और भू-अधिग्रहण शुरू होगा। राजस्व मंत्री के स्तर पर भी सभी अनुमति प्राप्त हो चुकी हैं।”






