अदाणी की जीवन यात्रा मेहनती युवाओं के लिए प्रेरणादायक: शरद पवार
Baramati News: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी की जीवन यात्रा बड़े सपने देखने वाले मेहनती युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। पवार ने पुणे जिले के बारामती में शरदचंद्र पवार कृत्रिम मेधा उत्कृष्टता केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
अदाणी समूह के अध्यक्ष द्वारा वित्त पोषित यह उत्कृष्टता केंद्र पवार परिवार द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान ‘विद्या प्रतिष्ठान’ के अंतर्गत स्थापित किया गया है। शरद पवार ने कहा कि गौतम अदाणी गुजरात के सूखा-प्रभावित बनासकांठा जिले से आते हैं। वह मुंबई आए, बिल्कुल शून्य से शुरुआत की और आज उनका व्यवसाय देश के 23 राज्यों में फैला हुआ है।
उन्होंने कहा, “अदाणी का यह सफर उन मेहनती युवाओं के लिए प्रेरणा है, जो बड़े सपने देखते हैं।” इस अवसर पर गौतम अदाणी ने शरद पवार को अपना मार्गदर्शक बताते हुए कहा कि वरिष्ठ नेता ने जमीनी हकीकत को राष्ट्रीय एजेंडे के साथ सफलतापूर्वक जोड़ा है। अदाणी ने कहा, “बारामती परिवर्तन और असीम संभावनाओं का प्रतीक है, जो शरद पवार के दूरदर्शी नेतृत्व के कारण संभव हुआ है।”
#WATCH | Baramati, Maharashtra | Maharashtra DY CM Ajit Pawar, and NCP-SCP chief Sharad Pawar felicitate Adani Group Chairman Gautam Adani at the inauguration event of Sharad Pawar Centre of Excellence in Artificial Intelligence. (Source: Adani Group) pic.twitter.com/3orcUK2eiA — ANI (@ANI) December 28, 2025
कार्यक्रम में राकांपा (शप) प्रमुख शरद पवार, बारामती से सांसद सुप्रिया सुले, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार, उनकी पत्नी एवं राज्यसभा सदस्य सुनेत्रा पवार तथा पवार परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। इसके अलावा राकांपा (शप) के विधायक रोहित पवार और विद्या प्रतिष्ठान के कोषाध्यक्ष युगेंद्र पवार भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
ये भी पढ़े:केवल कांग्रेस की विचारधारा ही भारत को धार्मिक एवं जातिगत विभाजन से बचा सकती है: सपकाल
गौरतलब है कि गौतम अदाणी इससे पहले वर्ष 2022 में पवार परिवार के गृह नगर बारामती आए थे, जहां उन्होंने विज्ञान एवं नवोन्मेष गतिविधि केंद्र के उद्घाटन समारोह में भाग लिया था। पवार और अदाणी के बीच संबंध लगभग दो दशक पुराने बताए जाते हैं।
(एजेंसी इनपुट के साथ)