
शरद पवार और अजित पवार (सौ. सोशल मीडिया )
Maharashtra Local Body Election: पुणे व पिंपरी चिंचवड के महानगरपलिका चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए चाचा (शरद पवार) व भतीजा (अजित पवार) ने एक साथ मिल कर चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि इसका औपचारिक ऐलान बाकी है।
सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार गुट के नेताओं ने डिप्टी सीएम अजित पवार से खास मुलाक़ात कर इस डील पर मुहर लगाने की सिफारिश की है। जानकारों का कहना है कि जिस तरह वोटों का बंटवारा रोकने के लिए मुंबई में ठाकरे बंधु एकजुट हुए हैं।
उसी तर्ज पर पुणे में भी चाचा-भतीजा ने आपसी विवादों को दरकिनार कर महानगरपालिका चुनाव में मिल कर लड़ने का पूरा मन बना लिया है। यह दिखाता है कि हालात का मुकाबला करने के लिए राजनीति में सब कुछ जायज है।
शुक्रवार की सुबह शरद पवार की पार्टी के नेता अंकुश काकडे, बापूसाहेब पठारे व विशाल तांबे ने अजित पवार के साथ पुणे के बारामती ने मुलाकात की। इसके बाद काकडे ने कहा कि हमने उन्हें अपनी बात बताई। बातचीत हुई लेकिन हम किसी फैसले पर नहीं पहुंच सके है, फिलहाल कहने के लिए कुछ नहीं है। अभी और भी बातें होनी बाकी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अजित पवार ने शरद पवार गुट के नेताओं से तुतारी की जगह घड़ी चिन्ह पर चुनाव लड़ने की मांग की है। इसी मुद्दे को लेकर बातचीत अटक रही है। शरद पवार गुट अपने तुतारी चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए अड़ी है।
ये भी पढ़ें :- मंगेश साबले के ‘तांडव आंदोलन’ ने प्रशासन को हिला दिया, नारायण लोखंडे की भूख हड़ताल पांच दिन बाद खत्म
पिंपरी चिंचवड़ में दोनों राकां के साथ मिल चुनाव लड़ने के लिए शरद गुट के सांसद अमोल कोल्हे और विधायक रोहित पवार ने गुरुवार रात डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजित पवार के साथ एक सीक्रेट मीटिंग की।






