पुणे न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Pune News In Hindi: रांजणगांव एमआईडीसी क्षेत्र में स्थित चमडिया गोदाम से हुई करोड़ों की चोरी के मामले में रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस ने महज 72 घंटे में बड़ी सफलता हासिल की है।
पुलिस ने चोरी गया माल और वारदात में इस्तेमाल किए गए वाहन समेत करीब 68 लाख रुपये का मुद्देमाल जब्त किया है। इस कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों को बड़ा झटका लगा है।
जानकारी के अनुसार, रांजणगांव स्थित चमाडिया गोदाम में आईटीसी कंपनी के सिगरेट, बिस्किट, साबुन और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं का भंडारण किया जाता है। 17 दिसंबर को अज्ञात चोरों ने गोदाम से माल से भरा एक इलेक्ट्रिक पिकअप वाहन चोरी कर लिया था। इस संबंध में रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि चोरों ने पिकअप वाहन को कुछ दूरी तक ले जाकर छोड़ दिया और उसमें लदा करीब 54 लाख 53 हजार रुपये मूल्य का सिगरेट का माल दूसरे वाहन में भरकर फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की कई टीमें गठित की गईं और सौ से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए।
सीसीटीवी विश्लेषण के आधार पर संदिग्ध वाहन का सुराग वाघोली इलाके में मिला। वहां वाहन मिलने के बाद की गई पूछताछ में गोदाम के सुपरवाइजर प्रथमेश चव्हाण को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसकी संलिप्तता सामने आने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने चोरी किया गया इलेक्ट्रिक पिकअप वाहन और अधिकांश माल बरामद कर लिया है। हालांकि, इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें :- आचार संहिता से पहले ₹250 करोड़ के फैसले, पिंपरी-चिंचवड़ मनपा पर सवाल
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संदीपसिंह गिल्ल के मार्गदर्शन में रांजणगांव एमआईडीसी पुलिस टीम द्वारा अंजाम दी गई। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से औद्योगिक क्षेत्र के व्यापारियों और कंपनियों ने राहत की सांस ली है।