नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी
पुणे: वीर सावरकर मानहानि मामले में पुणे के सत्र अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज पेशी होगी। विनायक दामोदर सावरकर के पोते ने राहुल गांधी के खिलाफ यह मामला दर्ज किया था और कहा था कि कांग्रेस नेता ने हिंदू विचारक को बदनाम किया। पिछली सुनवाई में अदालत ने उन्हें 19 अगस्त को पेश होने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने बीते साल मार्च महीने में लंदन में वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था।
पिछली सुनवाई में राहुल गांधी की तरफ से कोई भी वकील कोर्ट में पेश नहीं हुआ था। यह आदेश पुणे पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता सत्यकी सावरकर द्वारा शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए है, जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी ने लंदन में साल 2023 के मार्च महीने में वीर सावरकर के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था। जिसके दो दिन बाद यह आदेश जारी किया गया था।
सावरकर के वकिल संग्राम कोल्हटकर ने दावा किया कि जज ने राहुल गांधी को 19 अगस्त को कोर्ट में पेश होने को कहा है। हालांकि यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कांग्रेस नेता खुद पेश होंगे या वकिल के जरिए अपनी पैरवी करेंगे।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी-शाह पर साधा निशाना, बोले- डिग्री बिना राजनीति के सर्वोच्च पद पर नौकरी
सावरकर की शिकायत के अनुसार, राहुल गांधी ने अपने भाषण में दावा किया कि वीर सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके 5-6 दोस्तों ने मिलकर एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर को खुशी महसूस हुई थी।
हालांकि, राहुल गांधी के इस दावे को सत्यकी सावरकर ने झूठा बताया था। सावरकर के पोते ने कहा था कि ऐसी कोई घटना कभी नहीं हुई है और वीर सावरकर ने ऐसी कोई बात नहीं लिखी थी। इसी बयान को लेकर सत्यकी सावरकर ने पुणे के सेशन कोर्ट में मानहानि का मामला दर्ज किया था। कोर्ट ने पुलिस को धारा 204 के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि के कई मामले चल रहे है। आरएसएस के बारें में बयानबाजी करने पर उनके खिलाफ एक स्वयंसेवक ने मामला दर्ज किया था। वहीं अमित शाह से भी जुड़े मामले में उनके खिलाफ केस चल ही रहा है।