
पुरंदर एयरपोर्ट (सोर्स: सोशल मीडिया)
Purandar Airport Land Acquisition News: पुणे जिला अधिकारी जितेंद्र डुडी ने बताया है कि पुरंदर हवाई अड्डे के लिए भूमि अधिग्रहण पर अनुमानित पांच हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस परियोजना के लिए सात गांवों में कुल तीन हजार एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जाना है।
जमीन का मुआवजा बढ़ाकर दिए जाने की किसानों की मांग पर जिला अधिकारी डूडी ने किसानों के साथ चर्चा की है। किसानों ने इस दौरान मांग की कि उनके मुआवजे की राशि में बढ़ोतरी की जाए और प्रस्तावित एरोसिटी परियोजना में 10 प्रतिशत के बजाय उन्हें अधिक जमीन दी जाए।
किसानों ने नवी मुंबई एयरपोर्ट का उदाहरण दिया, जहां अधिग्रहण के दौरान किसानों को 22.5 प्रतिशत जमीन मिली थी। हालांकि वहां उन्हें अधिग्रहण के लिए नकद पैसा नहीं मिला था। पुरंदर के सात गांवों के किसानों को सूचित किया गया है कि उन्हें जमीन के लिए बाजार दर की चौगुनी राशि और उनकी जमीन के 10 प्रतिशत हिस्से के बराबर एरोसिटी में जगह दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- संजय राउत ने मोदी का जताया आभार, PM ने की स्वस्थ्य होने की कामना तो शिवसेना नेता ने दिया ऐसा जवाब
पुणे जिला अधिकारी डूडी ने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग राज्य सरकार तक पहुंचाई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि मुआवजा कितना देना है, यह राज्य सरकार ही तय करेगी। उन्होंने बताया कि यह बातचीत की पहली बैठक थी और ऐसी दो और बैठकें होंगी।
जमीन की माप पूरी हो चुकी है और निश्चित रूप से कितनी जमीन का अधिग्रहण करना है, इसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेज दिया गया है। हवाई अधिग्रहण किया जाना है।






