मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे जिसे महाराष्ट्र की आर्थिक और सांस्कृतिक राजधानियों को जोड़ने वाली जीवन रेखा माना जाता है, अब यातायात नियम तोड़ने वालो के लिए एक बड़ा सबक बन गया है।
इस हाईवे पर बढ़ती दुर्घटनाओं और नियम उल्लंघन पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) संचालित कैमरे लगाए हैं। इन कैमरों ने बीते एक साल में नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ 470 करोड़ रुपये का जुर्माना ठोका है। हालांकि, प्रशासन इस जुमनि की वसूली में बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है, क्योंकि अब तक केवल 51 करोड़ रुपये ही वसूल किए जा सके हैं।
एक्सप्रेस-वे पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत 400 से ज्यादा डाई-रिजील्यूशन सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे निगरानी कर रहे हैं। ये एआई कैमरे तेज रफ्तार, लेन अनुशासन का उल्लंघन, सीट बेल्ट न लगाना, मोबाइल पर बात करना और ट्रैफिक नियमों की छोटी से छोटी गलती को भी तुरंत पकड़ लेते हैं। इतना ही नहीं, अगर कोई चालक नंबर प्लेट छिपाने या बदलने की कोशिश करता है, तो यह तकनीक सही वाहन नंबर की पहचान कर ई-चालान जारी कर देती है। चालान सीधे वाहन के पंजीकृत मालिक को भेजा जाता है, जिससे किसी भी तरह की विलाई की गुंजाइश नहीं रहती।
ये भी पढ़ें :- गणेशोत्सव की भव्यता के पीछे छिपे हाथों को सलाम! सफाई कर्मियों को बताया शहर का गौरव
आकड़ों के मुताबिक, एक साल में एआई प्रखली ने 27।76 लाख से अधिक ई-चालान जारी किए जिनसे 470 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया यह आंकड़ा बताता है कि एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी किस पैमाने पर हो रही है। लेकिन, इस जुमाने के मुकाबले अब तक सिर्फ 51 करेंड़ रुपये की वसूली ही संभव हो पाई है। वसूली का यह कम प्रतिशत प्रशासन के लिए गंभीर वित का शिरा बन गया है।