
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Pune Real Estate Businessman Suicide: पुणे के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने कथित तौर पर अपने कार्यालय में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उसने एक पत्र भी छोड़ा है, जिसमें 15 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में राकांपा के एक उम्मीदवार सहित कई लोगों के नाम लिये हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी, एक अधिकारी ने बताया कि सादिक हुसैन कपूर (57) शनिवार को पुणे कैंप क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय में मृत पाए गए।
उन्होंने बताया कि मौके से मिले एक पत्र में कई लोगों के नाम हैं, जिनमें हड़पसर क्षेत्र से राकांपा के पूर्व पार्षद फारुक इनामदार और पुलिस अधिकारियों के नाम शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे साजिद कपूर ने लश्कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें :- भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र चव्हाण का बड़ा बयान, Ajit Pawar को साथ लेने का अब पछतावा






