Lahu Balwadkar:पुणे के प्रभाग 9 (सोर्सः सोशल मीडिया)
Pune Election Campaign: पुणे महानगरपालिका चुनाव का रण अपने चरम पर पहुंच चुका है। प्रचार के अंतिम दौर में भारतीय जनता पार्टी ने अपने गढ़ों को सुरक्षित करने और विरोधियों को पछाड़ने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में, प्रभाग क्रमांक 09 (डी) से भाजपा के अधिकृत उम्मीदवार लहू बालवडकर के समर्थन में एक विशाल दोपहिया (बाइक) रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में केंद्रीय राज्यमंत्री और पुणे के सांसद मुरलीधर अण्णा मोहोल ने शिरकत कर कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया।
रैली के दौरान उपस्थित नागरिकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बेहद आत्मविश्वास के साथ कहा, “आज की यह दोपहिया रैली केवल प्रचार का हिस्सा नहीं है, बल्कि यह हमारी सुनिश्चित जीत की रैली है। नागरिकों ने जिस उत्साह और भरोसे के साथ इस रैली को प्रतिसाद दिया है, उससे यह साफ हो गया है कि प्रभाग के चारों भाजपा उम्मीदवार भारी मतों से विजयी होंगे।” उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता केवल पद के लिए नहीं, बल्कि विचारधारा और संस्कृति के लिए काम करता है, और यही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है।
मुरलीधर मोहोल ने पुणे की राजनीति पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि विभिन्न सर्वेक्षणों और जनता के मूड से यह लगभग स्पष्ट हो चुका है कि पुणे का अगला महापौर भाजपा का ही होगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि प्रभाग क्रमांक 09 के चारों उम्मीदवारों को मतदान करना यानी सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाले विकास कार्यों पर मुहर लगाना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा में व्यक्ति से बड़ी पार्टी और पार्टी से बड़ी विचारधारा होती है, इसलिए ‘कमल’ का निशान ही विकास की गारंटी है।
लहू बालवडकर के नेतृत्व में निकाली गई यह भव्य रैली सुबह 10 बजे सुस स्थित ऐतिहासिक भैरवनाथ मंदिर से शुरू हुई। यहां से ढोल-ताशों की गूंज और भाजपा के नारों के साथ रैली दसरा चौक, पानी की टंकी होते हुए बालेवाड़ी में समाप्त हुई। पूरी रैली के दौरान युवाओं और स्थानीय नागरिकों की भारी उपस्थिति ने विरोधियों की चिंता बढ़ा दी है। भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों का मानना है कि प्रभाग 09 हमेशा से भाजपा का अभेद्य किला रहा है और इस बार भी 16 तारीख को यहां ‘4-0’ का परिणाम भाजपा के पक्ष में ही आएगा।
प्रभाग में लहू बालवडकर की छवि एक स्वच्छ और पारदर्शी नेता के रूप में उभरी है। उनके द्वारा किए गए डोर-टू-डोर प्रचार और हाउसिंग सोसायटियों में की गई बैठकों ने उन्हें मतदाताओं का पसंदीदा चेहरा बना दिया है। बालवडकर ने अपने घोषणापत्र में युवाओं के लिए रोजगार और खेल सुविधाओं, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण, तथा वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी है। बालेवाड़ी और सुस के आईटी क्षेत्र के निवासियों के बीच भी बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर बालवडकर के विजन की काफी सराहना हो रही है।
ये भी पढ़े: महाराष्ट्र में आज शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार, क्या फडणवीस-शिंदे और पवार बचा पाएंगे अपना-अपना किला?
पारदर्शी प्रशासन का संकल्प रैली के समापन पर लहू बालवडकर ने स्थानीय नागरिकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य प्रभाग का सर्वांगीण और आधुनिक विकास करना है। उन्होंने वादा किया कि निर्वाचित होने के बाद वे जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का निपटारा करेंगे और पुणे मनपा में एक जवाबदेह और पारदर्शी प्रशासन सुनिश्चित करेंगे।
प्रचार के अंतिम चरण में मिली इस भारी जनसफलता ने प्रभाग 9 में भाजपा की स्थिति को अत्यंत मजबूत कर दिया है। अब सभी की निगाहें मतदान के दिन पर टिकी हैं, जहां भाजपा अपनी जीत को दोहराने के लिए तैयार दिख रही है।