
नोटा बटन (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: पुणे महानगर पालिका चुनाव के लिए मतदान आज, गुरुवार को – होने जा रहा है। इस बार की चुनाव प्रक्रिया पिछले लोकसभा या विधानसभा चुनावों से काफी अलग और चुनौतीपूर्ण है।
मतदाताओं को यह ध्यान रखना होगा कि मतदान पूरा करने के लिए उन्हें – ईवीएम पर ‘अ’, ‘ब’, ‘क’, और ‘ड’ – चारों समूहों में से प्रत्येक के लिए एक-एक बटन दबाना अनिवार्य है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई मतदाता केवल अपने पसंदीदा एक या दो उम्मीदवारों को वोट देकर रुक जाता है, तो उसकी मतदान प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी।
ऐसी स्थिति में, शेष बचे हुए स्थानों के लिए मतदाता को ‘NOTA’ (इनमें से कोई नहीं) का बटन दबाना होगा। सोशल मीडिया पर फैल रही इस अफवाह को खारिज कर दिया गया है कि कम वोट देने पर बाकी वोट अपने आप नोटा में चले जाएंगे।
ये भी पढ़ें :- Thane News: मतदाता केंद्रों और मतगणना केंद्रों की सूची जारी, मतदान शांतिपूर्ण होगा
चुनाव अधिकारियों के अनुसार, यदि कोई मतदाता प्रक्रिया पूरी नहीं करता है, तो मतदान केंद्राध्यक्ष की उपस्थिति में नियमों के अनुसार प्रक्रिया पूरी की जाएगी। चार सदस्यीय प्रभाग प्रणाली के कारण इस बार एक मतदाता को वोट डालने में लगभग 30-40 सेकंड का समय लग सकता है। 40 प्रभागों में चार-चार और एक प्रभाग में पांच सदस्यीय रचना है। जितने उम्मीदवार है, उतने वोट देना जरूरी है। शुक्रवार, 16 जनवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।






