पुणे मनपा (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pune Ward No 17 News: पुणे मनपा सीमा में प्रभाग क्रमांक 17 में रामटेकडी, वैदूवाडी और मालवाडी क्षेत्र शामिल है। बीते कुछ वर्षों में पूर्व नगरसेवकों द्वारा इन भागों में विभिन्न विकास कार्य किए जाने के दावे किए जाते रहे है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी कहती है।
वार्ड में स्थित दिवंगत रामचंद्र बनकर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की हालत बेहद खराब हो चुकी है। वहीं अमर कटिज परिसर में बना क्लब, स्वीमिंग पूल और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स लंबे समय से बंद पड़े हैं। सड़कों पर अतिक्रमण, सड़कों की बदहाली, सड़कों और नालों में फेंका जा रहा कचरा, अवैध निर्माण जैसे कई मुद्दे आज भी जस के तस बने हुए हैं।
इस क्षेत्र के स्कूलों और कॉलेजों में लगभग 30 से 35 हजार विद्यार्थी पढ़ाई करते हैं, – लेकिन रोजाना ट्रैफिक जाम के कारण छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना – पड़ता है। अवैध फेरीवालों और होटल व्यवसायियों द्वारा सड़कों पर किए गए अतिक्रमण से स्थिति और भी बदतर हो गई है। मगरपट्टा परिसर में भी संकरी सड़कों के कारण ट्रैफिक जाम अब रोजमर्रा की बात हो चुकी है।
यहां पुणे मनपा द्वारा करोड़ों रुपए खर्च कर बनाया गया क्लबा भी बंद अवस्था में है। नागरिकों का कहना है कि इस बारे में कई बार प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। इसके अलावा लगभग तीन एकड़ की आरक्षित जमीन अब तक खाली पड़ी है, जो शराबियों का अड्डा बना चुकी है। पारिजात सीरम कॉलोनी के सामने का इलाका भी इसी वार्ड में आता है, जहा सड़कों की हालत बेहद खराब है।
राम टेकड़ी झोपडपट्टी और औद्योगिक क्षेत्र भी इस वार्ड में शामिल है। पिछले कई वर्षों से इन इलाकों की नागरिक समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं, जिससे नागरिक त्रस्त है। सोलापुर रोड परिसर में रामटेकडी चौक से लेकर रेलवे गेट के पास स्थित लोकशाहीर अण्णा भाऊ साठे गार्डन तक का मुख्य मार्ग बेहद संकरा है।
इस सड़क पर पानी के टैंकरों और औद्योगिक क्षेत्र के भारी वाहनों की लगातार आवाजाही रहती है जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। पहले प्रभाग क्रमांक 22 में मगरपट्टा-मुंढवा क्षेत्र शामिल था जहां से चेतन तुपे, हेमलता निलेश मगर, बंडू तात्या गायकवाड़ और पूजा कोदे निर्वाचित हुए थे।
अब नया प्रभाग क्रमांक 17 रामटेकडी-वैदुवाडी-मालवाड़ी गठित किया गया है, जिसमें मुढ़वा शामिल नहीं है। ऐसे में इस वार्ड से पूर्व नगरसेवक बंडू तात्या गायकवाड और पूजा कोद्रे के चुनाव नहीं लड़ने की चर्चा है। इस वार्ड का आरक्षण हाल ही में घोषित किया गया है, जिससे कई दिग्गज नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती है। आरक्षण के चलते राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं।
मनपा के जरिए विठ्ठल तुपे पाटिल नाट्यगृह का निर्माण किया गया है। विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करना, नए डीधी रोड, डीपी बॉक्स, जलापूर्ति लाइनें और ट्रेनेज लाइन जैसे कई विकास कार्य किए गए है। –
चेतन तुपे, पूर्व नगरसेवक एवं वर्तमान विधायक
ये भी पढ़ें :- Pune: 18 साल से अधर में पवना-निगडी पाइपलाइन, लागत 1,015 करोड़ के पार
आनंद आलकुंटे, हेमलता मगर, अशोक कांबले, रामभाऊ कसबे, अरुण आल्हाट, ईशान तुपे, दत्तात्रेय तुपे, प्रदीप मगर, प्रतिभा तुपे का नाम शामिल है। भाजपा की ओर से इम्तियाज मोमिन, अशोक लाकडे, शक्ति सिह कल्याणी तो वहीं महाविकास आघाड़ी से प्रवीण तुपे, प्रशांत तुपे, कुमार उर्फ गौरव तुपे, समीर तुपे, तुकाराम शिंदे, खडू लोंढे, सतीश कसबे, हाँ, किशोर शहाणे का नाम चर्चा में है।
पुणे से नवभारत लाइव के लिए समीर सय्यद की रिपोर्ट