
(फाइल फोटो)
 
    
 
    
Pune News In Hindi: मनपा के अग्निशमन विभाग के लिए एक स्वतंत्र उपायुक्त की नियुक्ति की जाएगी, यह विभाग मुख्य मनपा भवन से दूर स्थित है, जिसके कारण वरिष्ठ अधिकारियों को इसके दैनिक कामकाज की पर्याप्त जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है।
इसके अलावा विभाग द्वारा इमारतों को दी जाने वाली अनुमतियों के संबंध में भी शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं, जिसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भवानी पेठ स्थित मुख्यालय से संचालित होने वाला अग्निशमन विभाग, शहर भर में स्थित 14 केंद्रों के जरिए आग बुझाने और आपदा प्रबंधन का काम देखता है।
इसके साथ ही, इमारतों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट देना और अग्निशमन सुरक्षा प्रणालियों का ऑडिट करना भी इसी विभाग की जिम्मेदारी है। अग्निशमन विभाग से संबंधित शिकायतों में वृद्धि के कारण ही आयुक्त ने अब स्वतंत्र उपायुक्त नियुक्त करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें :- Pune: नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले दो मजदूर गिरफ्तार, गर्भवती होने पर खुला राज
आयुक्त ने यह भी स्वीकार किया कि मनपा के कामकाज को लेकर नागरिकों की शिकायत बढ़ रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो अधिकारी और विभाग प्रमुख अपने काम की अनदेखी करते हैं। अनुशासनहीनता दिखाते हैं या नियमों का उल्लंघन कसते हैं उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त ने निष्क्रिय अधिकारियों को उनके पद से हटाने की – भी सख्त चेतावनी दी है। प्रशासनिक सुधार और दक्षता लाने के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, टैक्स, संपत्ति और सामान्य प्रशासन जैसे महत्वपूर्ण विभागों में बड़े बदलाव होने की संभावना है। अब इस बात को लेकर जिज्ञासा बनी हुई है कि इन प्रमुख कार्यालयों में मनपा की सेवा से आए वरिष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया जाएगा या राज्य सरकार की सेवा से आए अधिकारियों की।






