पुणे आग (सौजन्य-एएनआई)
पुणे: पुणे के नवी पेठ इलाके में एक लाइब्रेरी में आग लग गई। मौके पर दमकल गाड़ियां मौजूद हैं। पेठ इलाके में स्थित इस लाइब्रेरी में सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका है। गरीमत की बात ये रही कि जिस समय लाइब्रेरी में आग लगी सुबह 6.30 बजे उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर आग को काबू में किया।
पुणे की इस लाइब्रेरी में लगी ये आग इतनी भीषण थी कि लाइब्रेरी के अंदर का सारा सामान किताबें और फर्नीचर जलकर राख हो गया और कुछ नहीं बचा। आग पर काबू पाने के लिए 4 फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकरों की मदद लेनी पड़ी। ये आग कैसे लगी इसकी सही जानकारी फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि कल ही लाइब्रेरी में पेस्ट कंट्रोल कराया गया था।
पुणे सिटी फायर डिपार्टमेंट के फायर ऑफिसर राजेश जगताप ने आग और घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी।
#WATCH | Maharashtra: Pune City Fire Department Fire Officer Rajesh Jagtap says, "The fire broke out at the library at 6:30 am. We put out the fire using 4 fire brigades and 2 water tankers. There has been no casualty or injury. The fire has been doused. The library has been… https://t.co/ttIucwaIiv pic.twitter.com/hlZ3tsjls5
— ANI (@ANI) October 19, 2024
पुणे सिटी फायर डिपार्टमेंट के फायर ऑफिसर राजेश जगताप ने बताया, “लाइब्रेरी में सुबह 6:30 बजे आग लग गई। हमने 4 फायर ब्रिगेड और 2 पानी के टैंकरों की मदद से आग बुझाई। कोई हताहत या घायल नहीं हुआ है। आग बुझा दी गई है। लाइब्रेरी में फर्नीचर, कंप्यूटर और किताबें समेत सब कुछ नष्ट हो गया है। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हमें बस इतना पता है कि कल रात पेस्ट कंट्रोल किया गया था…”