
पुणे न्यूज (सौ. डिजाइन फोटो )
Pune News In Hindi: पुणे महानगरपालिका चुनाव के नतीजों ने पूरे शहर के राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। इस चुनाव का सबसे चौंकाने वाला परिणाम प्रभाग क्रमांक 20 (बिबेवाड़ी-साहकार नगर) से सामने आया है, जहां कांग्रेस के कद्दावर नेता और लगातार छह बार नगरसेवक रहे आबा बागुल को हार का सामना करना पड़ा है।
पुणे की राजनीति में ‘अजेय’ माने जाने वाले बागुल की यह पराभव इस चुनाव की अब तक की सबसे बड़ी उलटफेर मानी जा रही है। आबा बागुल पिछले तीस वर्षों से पुणे मनपा में सक्रिय थे और उन्हें कांग्रेस का एक मजबूत स्तंभ माना जाता था। स्थानीय विकास कार्यों और जनता के बीच उनकी गहरी पैठ के बावजूद, इस बार सत्ता विरोधी लहर और बदलती राजनीतिक घेराबंदी उन पर भारी पड़ी।
ये भी पढ़ें :- Pune Municipal Elections: पार्टी बदलने का दांव सफल, प्रशांत जगताप ने शिवरकर को हराया
शुरुआती रुझानों से ही उनके और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर दिख रही थी, लेकिन अंतिम दौर की मतगणना तक आते-आते वे पिछड़ गए। भाजपा के बढ़ते प्रभाव और राष्ट्रवादी कांग्रेस के आक्रामक प्रचार ने इस बार कई पुराने दिग्गजों के किलों को ढहा दिया है। बागुल की हार नहीं केवल उनके व्यक्तिगत करियर के लिए एक बड़ा झटका है, बल्कि पुणे में कांग्रेस की कमजोर होती पकड़ का भी संकेत दे रही है।






