नहीं रहे अजित पवार…विजय रूपाणी से लेकर संजय गांधी तक ये बड़े नेता हो चुके है विमान हादसे का शिकार
Ajit Pawar Plane Crash: डिप्टी CM अजित पवार के विमान हादसे में मौत, लैंडिंग के दौरान क्रैश हुआ। देश में पहले भी कई नेताओं की विमान दुर्घटनाओं में जान गई, जैसे माधवराव सिंधिया और विजय रूपाणी।
अजित पवार से पहले विमान हादसे का शिकार हो चुके हैं कई भारतीय नेता (सोर्स- सोशल मीडिया)
Follow Us
Follow Us :
Ajit Pawar Death: महाराष्ट्र के बारामती में बुधवार सुबह एक बड़ा विमान हादसा हुआ। यह विमान डिप्टी सीएम अजित पवार का था। न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक इस हादसे में अजित पवार की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के दौरान विमान क्रैश हो गया था। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विमान धूं-धूं कर जलता हुआ दिख रहा है। विमान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
यह पहला ऐसा विमान हादसा नहीं है, जिसमें किसी राजनेता की जान गई हो। देश में पहले भी कई ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें जानी-मानी राजनीतिक हस्तियों की मौत हुई। सबसे ताजा मामला अहमदाबाद प्लेन क्रैश का है, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की मौत हो गई थी।
Life is so unpredictable, I am not fan of the kind of politics Ajit Pawar has done recentlyBut such a tragic end in a Plane crash is heart breaking. Om Shanti 🙏 #AjitPawarhttps://t.co/gnOzCHBHxj
पिछले साल 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हुआ था। यह विमान अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार 260 यात्रियों की मौत हो गई थी। उस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद थे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सिविल एविएशन मिनिस्टर माधवराव सिंधिया 30 सितंबर 2001 को कानपुर में एक राजनीतिक रैली जा रहे थे, तभी उनका 10 सीटों वाला प्राइवेट विमान उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास खराब मौसम के कारण क्रैश हो गया और उनकी मौत हो गई।
संजय गांधी
कांग्रेस नेता और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी की 23 जून 1980 को एक विमान हादसे में मौत हो गई। दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट के पास फ्लाइंग क्लब के विमान में हवाई करतब दिखाते समय कंट्रोल खो गया और विमान क्रैश हो गया।
जीएमसी बालयोगी
लोकसभा स्पीकर और तेलुगु देशम पार्टी के नेता जीएमसी बालयोगी 3 मार्च 2002 को हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए। वे पश्चिमी गोदावरी जिले के भीमावरम से यात्रा कर रहे थे, तभी उनका प्राइवेट हेलीकॉप्टर आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में कैकलूर के पास एक तालाब में गिर गया।
आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी 2 सितंबर 2009 को हेलीकॉप्टर क्रैश में मारे गए। खराब मौसम के कारण उनका बेल 430 हेलीकॉप्टर घने नल्लामाला जंगल में गिर गया