
अजित पवार का परिवार(सौ. सोशल मीडिया )
Baramati Plane Crash News: महाराष्ट्र के बारामती में एक बड़ा विमान हादसा सामने आया है। लैंडिंग के दौरान हुए इस दर्दनाक हादसे में उपमुख्यमंत्री अजित पवार समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 8:45 बजे हुए इस हादसे के बाद विमान में भीषण आग लग गई और घटनास्थल पर धुएं का गुबार उठने लगा।
अजित पवार महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे प्रभावशाली नेताओं में गिने जाते थे। साल 2024 में वे छठवीं बार राज्य के उपमुख्यमंत्री बने थे। इससे पहले पहली बार उन्हें साल 2010 में यह जिम्मेदारी मिली थी। लंबे राजनीतिक अनुभव और मजबूत पकड़ के कारण उनका नाम राज्य की राजनीति में बेहद अहम माना जाता रहा है।
अजित पवार एक बड़े राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते थे। वे एनसीपी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे थे। हालांकि, साल 2024 में उन्होंने अपने चाचा से अलग होकर बीजेपी-शिवसेना गठबंधन सरकार का साथ दिया और डिप्टी सीएम बने।
अगर अजित पवार राजनीति में नहीं आते, तो संभव है कि वे फिल्मी दुनिया में भी नाम बनाते। उनके पिता अनंतराव पवार, मशहूर फिल्म निर्देशक वी. शांताराम के साथ ‘राजकमल स्टूडियो’ में काम कर चुके थे। इसके बावजूद अजित पवार ने राजनीति को अपना रास्ता चुना।
अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार हैं, जो पूर्व मंत्री पद्मसिंह बाजीराव पाटिल की बहन हैं। उनके दो बेटे हैं-पार्थ पवार और जय पवार। पार्थ पवार ने मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, जबकि जय पवार राजनीति से दूर रहते हैं।
अजित पवार के बड़े भाई श्रीनिवास पवार एक सफल बिजनेसमैन हैं, जिनका कारोबार कृषि और ऑटोमोबाइल सेक्टर में फैला है। वहीं उनकी बहन विजया पाटिल मीडिया क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं।
ये भी पढ़ें :- Ajit Pawar Plane Crash: अजित पवार की मौत पर सुप्रिया सुले का रिएक्शन, WhatsApp स्टेटस में लिखा ‘Devastated’
सुप्रिया सुले, शरद पवार की बेटी और एनसीपी सांसद हैं। उन्होंने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद अजित पवार उनके लिए हमेशा बड़े भाई रहेंगे।






