
पिंपरी-चिंचवड़ महानगरपालिका (सोर्स: सोशल मीडिया)
Pimpri News In Hindi: आगामी पिंपरी-चिंचवड महानगर पालिका चुनाव में महाविकास आघाड़ी (मविआ) साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी और अगले आठ दिनों में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो जाएगा।
यह जानकारी राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व महापौर आजम पानसरे ने दी है। उन्होंने एक चौंकाने वाली जानकारी देते हुए दावा किया है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी इस आघाड़ी में शामिल होगी।
पानसरे ने बताया कि आगामी मनपा चुनाव राष्ट्रवादी कांग्रेस (शरद पवार), शिवसेना (ठाकरे), कांग्रेस और मनसे मिलकर महाविकास आघाड़ी के रूप में लड़ेंगे। इस संबंध में मविआ के सभी घटक दलों के प्रमुख नेताओं और शहर अध्यक्षों की बैठकें हो चुकी हैं, जिनमें प्रत्येक प्रभाग में एक ही चुनाव चिन्ह रखने पर भी चर्चा हुई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि वंचित बहुजन आघाड़ी सहित अन्य दल भी मवि साथ आते हैं, तो उनका स्वागत है। अगले सप्ताह राकांपा (शरद पवार) के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत शिंदे शहर आएंगे, जिसके बाद सभी घटक दलों के शहर अध्यक्ष एक साथ बैठक कर सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय करेंगे, मविआ सभी 128 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
मनसे के शहर अध्यक्ष सचिन चिखले ने भी महाविकास आघाड़ी के साथ जाने को लेकर चर्चा चलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि राकांपा के शहर अध्यक्ष तुषार कामठे ने संपर्क किया था और उनके साथ विस्तृत चर्चा की जाएगी।
इस बीच, मनसे ने आगामी मनपा चुनाव के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन लेना शुरू कर दिया है, जिसमें पहले ही दिन विभिन्न प्रभागों से 50 आवेदन लिए गए है। मनसे शहर अध्यक्ष सचिन चिखले ने कहा कि उनकी पार्टी का प्रयास है कि समाज के प्रबुद्ध लोगों, जैसे वकील, डॉक्टर, साहित्यकार, पत्रकार, कलाकार, और पर्यावरण प्रेमियों को राजनीति में अवसर मिले।
ये भी पढ़ें :- Uran Rail Corridor : 5 अतिरिक्त लोकल ट्रेनों का संचालन शुरू, देखिए पूरा Time Table
मनसे का विशेष जोर समाज के लिए समर्पित और कार्यशील लोगों को आगे लाने पर है, ताकि जनता के सवालों के लिए लड़ने वाले सच्चे जनप्रतिनिधि सामने आ सकें। इस मौके पर शहर अध्यक्ष तुषार कामठे, सचिव रूपेश पटेकर, महिला शहर अध्यक्ष ज्योति निबालकर, प्रवक्ता माधव पाटिल, जयंत शिंदे उपस्थित थे।






