
कोंढ़ावा में ट्रैफिक (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: कोंढवा में खराब और संकरी सड़कों के कारण इलाके की पूरी सड़कें इस समय भीषण ट्रैफिक जाम की चपेट में है, जिसका खामियाजा वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी भुगतना पड़ रहा है।
परेशान लोग ट्रैफिक जाम का हल करने वाले पुलिसकर्मियों पर ही दोष मढ़ रहे हैं, जबकि मनपा (म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन) इससे पल्ला झाड़ रही है। ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मनपा प्रशासन को ही ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
कोंढवा, वानवडी, पिसोली, उंड्री, महंमदवाडी जैसे इलाकों में हर रोज शाम 6 बजे के बाद जाम की स्थिति बनती है। लोगों को 10-20 मिनट की दूरी तय करने में घंटों ट्रैफिक में गुजारने पड़ रहे हैं।
मुख्य सड़क हो या अंदर की सड़कें, सभी खस्ताहाल हो चुकी हैं और बढ़ती वाहनों की संख्या, गड्डों और संकरे रास्तों के कारण ट्रैफिक जाम में भारी वृद्धि हुई है।
लोगों को यह बात पता है कि ट्रैफिक जाम गड्डों वाली सड़कों के कारण हो रहा है। इसके बावजूद वे बेवजह ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर सवालों की बौछार करते हैं। पुलिस को यह सब सुनना पड़ता है। सिग्नल क्यों नहीं है?, चौराहे पर अधिक पुलिस क्यों नहीं है?, हर रोज इसी जगह जाम क्यों लगता है?, सड़क किनारे का अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया जाता?, यानी, काम मनपा का है, लेकिन दोष ट्रैफिक पुलिस पर मढ़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें :- Pune: कात्रज डेयरी में मिसल हाउस शुरू होने पर विवाद, निदेशकों ने उठाए सवाल
लोगों को मनपा से नई सड़कों की उम्मीद नहीं है, लेकिन कम से कम सड़कों पर पड़े गड्ढों की मरम्मत तो होनी ही चाहिए, घंटों जाम में फंसे रहने के कारण वाहनों में ईंधन की खपत अधिक हो रही है, जिससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। शहर के ट्रैफिक जाम और यातायात को गति देने के लिए मनपा प्रशासन को ही ठोस कदम उठाने की सख्त जरूरत है।






