
पिपरी-चिंचवड मनपा (सौ. सोशल मीडिया )
Pune News In Hindi: राज्य में चुनावी सरगर्मियों के बीच, पिंपरी-चिंचवड़ महानगर पालिका (पीसीएमसी) चुनाव की तैयारियों को लेकर शरदचंद्र पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
हाल ही में गठित राकांपा (शरदचंद्र पवार गुट) की कोर कमेटी की महत्त्वपूर्ण बैठक वरिष्ठ नेता आजम पानसरे की प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक के दौरान, पानसरे ने आगामी मनपा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों को गति देने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि चुनावी तैयारी कोर कमेटी के माध्यम से शुरू हो चुकी हैं। पहले चरण में, पार्टी संगठन के उन पदाधिकारियों से चर्चा की जाएगी जो चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इसके साथ ही, संगठन के बाहर के भी सभी इच्छुक उम्मीदवारों से ‘तूरही’ चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो-दो प्रतिनिधि और शहर स्तर पर दो प्रतिनिधि नियुक्त किए गए हैं।
इन प्रतिनिधियों के माध्यम से सभी इच्छुकों की जानकारी एकत्र करने के बाद चुनावी दिशा तय की जाएगी। पानसरे ने पिछले पांच सात वर्षों से मनपा के ‘अव्यवस्थित’ कामकाज पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि अब बदलाव का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि जिस शरद पवार ने शहर को विकसित किया, उन्ही के मार्गदर्शन में पार्टी मजबूती से काम कर रही है।
ये भी पढ़ें :- Pimpri में गंदे पानी की सप्लाई का संकट, नागरिकों ने मनपा पर लापरवाही का आरोप
कार्याध्यक्ष देवेंद तायडे ने बताया कि प्राथमिक तैयारी पूरी होने पर जल्द ही सांसद अमोल कोल्हे, रोहित पवार और हर्षवर्धन पाटिल की उपस्थिति में पार्टी कार्यकर्ताओं और इच्छुक उम्मीदवारों का एक बड़ा सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, इसके अलावा, महिला प्रदेशाध्यक्ष रोहिणी खडसे भी शहर का दौरा करेंगी, जिनकी उपस्थिति में विचवड़गांव में प्रमुख पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक होगी।






