
पुणे. पुणे महानगरपालिका (Pune Municipal Corporation) प्रशासन की ओर से मुंढवा (Mundhwa), केशवनगर (Keshavnagar) सं नं-21 साथ नए समाविष्ट 11 गांवों (Villages) में निर्माण कार्य विकास विभाग जोन-1 द्वारा अवैध कामों पर कार्रवाई की गई। गैर खेती विकास जोन में अवैध तरीके से बनाए जा रहे इमारतों (Buildings) पर यह कार्रवाई की गई। जिसमे करीब 8,070 वर्ग फीट अवैध काम को हटाया गया।
महानगरपालिका शहर अभियंता और अधिक्षक अभियंता के मार्गदर्शन में कार्यकारी अभियंता रोहिदास गव्हाणे, उप अभियंता कलशेट्टी, कनिष्ठ अभियंता चव्हाण, अनुप गज्जलवार, फारूक पटेल, के उपस्थिति में जा कटर मशीन और एक जेसीबी (JCB) के सहायता से और 10 मजदूरों के सहायता से यह कार्रवाई की गई।
आगामी काल में भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। पुणे महानगरपालिका द्वारा नागरिकों को अपील की गई है कि इस तरह से अवैध काम ना करें। अनुमति लेकर ही निर्माणकार्य करें।






