अजित पवार (सोर्स: एक्स@AjitPawarSpeaks)
पुणे: पुणे जिला राष्ट्रवादी का गढ़ माना जाता है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले इसी राष्ट्रवादी कांग्रेस में फूट पड़ गई थी। अजित पवार ने अलग रास्ता अपनाते हुए भाजपा और शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ जाकर सत्ता में शामिल हो गए। इसके बाद लोकसभा चुनाव में भी शरद पवार के खिलाफ चुनाव लड़े। लेकिन लोकसभा में शरद पवार के प्रभाव की वजह से अजित पवार को तगड़ा झटका बर्दाश्त करना पड़ा। उन्हें अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में बारामती में पत्नी की हार झेलनी पड़ी। शरद पवार को लोकसभा में शानदार सफलता मिली। लेकिन अब विधानसभा चुनाव में कुछ ही दिन बचे है। इसी बीच बारामती में अजित पवार ने कहा कि मेरे द्वारा तय किए गए उम्मीदवार को चुनकर लाए। ऐसे में अजित पवार ने बारामती से फिर से एक बार चुनाव नहीं लड़ने के संकेत दिए है।
अब इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अजित पवार आखिर किस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार के शिरूर हवेली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की जानकारी सामने आई है। ऐसे में विधायक अशोक बापू पवार के खिलाफ अजित पवार के चुनाव लड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:– नागपुर की सीटों को लेकर महायुति में मचा घमासान, BJP शहर अध्यक्ष बंटी कुकड़े ने किया बड़ा दावा
बारामती अजित पवार का पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र है। लेकिन लोकसभा चुनाव में अजित पवार को मतदाताओं द्वारा नकार दिए जाने से अजित पवार ने चुनाव लड़ने के लिए दूसरी सीट की तलाश शुरू कर दी है। शिरूर हवेली विधानसभा सीट भाजपा पारंपरिक निर्वाचन क्षेत्र है।
जब शिवसेना भाजपा का गठबंधन था उस वक्त भी यह सीट भाजपा के पास ही थी। लेकिन इस बार चुनाव में इस सीट पर भाजपा की तरफ से किसी तरह का संज्ञान नहीं लिया गया है। इसलिए यह निर्वाचन क्षेत्र भाजपा द्वारा छोड़े जाने की चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें:– शिवस्मारक को लेकर छत्रपती संभाजी राजे ने किया प्रदर्शन, फडणवीस ने किया पलटवार
ऐसे में अगर शिरूर हवेली विधानसभा सीट अजित पवार को मिलती है तो यहां से शरद पवार गुट के विधायक अशोक बापू पवार के खिलाफ अजित पवार चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है। इस निर्वाचन सीट से चुनाव लड़ने पर अजित पवार की निश्चित रूप से जीत होगी। यह दावा उनके कार्यकर्ताओं ने किया है।
लोकसभा चुनाव में भी प्रचार के दौरान अजित पवार ने अशोक पवार को बड़ी चुनौती देते हुए कहा था कि आप कैसे विधायक बनते हो देखता हूं। अब इस चुनौती के साथ अजित पवार मैदान में उतरेंगे क्या? यह देखना दिलचस्प होगा। कहा जा रहा है कि अजित पवार की तरफ से निर्वाचन क्षेत्र का माहौल तलाशने की शुरुआत जोरशोर से शुरू की गई है।