
अजित पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
Ajit Pawar Funny Statements: अजित दादा नहीं रहे। उनका 28 जनवरी को बारामती प्लेन क्रैश में निधन हो गया। दादा का स्टाइल व्यावहारिक, तेज और कभी-कभी तीखा था, लेकिन उनके बयान राजनीति के कठिन पलों को भी ‘लाइट’ और ‘लाफ्टर’ से भर देते थे। वे फटाफट काम करने के लिए मशहूर थे, उनका ह्यूमर राजनीतिक टेंशन को पल में हल्का कर देता था। राजनीति शतरंज की बिसात है। अजित दादा राजनीति की इस ‘सूखी’ और ‘कठोर’ बिसात को ‘ह्यूमर’ की नमी से सींचते थे। उनका ये सहज अंदाज लोगों को गुदगुदा जाता था और वे जनता के मन में सहज ही जगह बना लेते थे।
मराठा राजनीति के क्षत्रप अजित पवार का बयान लोगों को पॉलिटिक्स के घिसे पिसे ट्रेंड से ब्रेक देकर उनमें खिलखिलाहट भर जाता था। महाराष्ट्र की राजनीति तीखी बयानबाजी, भारी-भरकम शब्दों और सत्ता संघर्ष के लिए जानी जाती है। लेकिन इसी सियासत में अजित ऐसे नेता रहे जिन्होंने कई बार सबसे टफ और तनावपूर्ण पलों को भी हल्के-फुल्के अंदाज और हंसी-मजाक से भर दिया। सत्ता के गलियारों में ‘दादा’ के नाम से मशहूर अजित तेज-तर्रार प्रशासक माने जाते थे।
2024 की वो प्रेस कॉन्फ्रेंस कौन भूलेगा, जब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एनडीए को बंपर बहुमत मिला था लेकिन सीएम, डिप्टी सीएम के नाम पर रस्साकशी चल ही रही थी। इसी माहौल में एक पीसी हुई। इस दौरान एकनाथ शिंदे से पूछा गया, ‘क्या आप शपथ लेंगे?’ शिंदे ने कहा, ‘शाम तक बताते हैं। दादा ने तुंरत हाजिरजवाबी पेश की। उन्होंने कहा था, ‘इनका शाम तक समझ में आएगा, मैं तो शपथ लेने वाला हूं!’ इसके बाद शिंदे ने भी चुटकी ली।
Funniest Dada moment. Most unhinged politician. #AjitPawar pic.twitter.com/qk48L40hQY — Sagar (@sagarcasm) January 28, 2026
एक बार एक रैली के दौरान एक प्रशंसक ने चिल्लाकर अजित पवार को दूर से ‘लव यू दादा’ कहा। असहज होने के बजाय उन्होंने तुरंत अपने अंदाज में जवाब दिया और कहा, ‘पहले घड़ी का बटन दबाओ (वोट दो), घर जाकर बीवी से कहते रहो लव यू, लव यू।’ यह बयान आज भी सोशल मीडिया पर उनकी सादगी की मिसाल के तौर पर देखा जाता है।
यह भी पढ़ें:- क्या BJP का महाराष्ट्र प्लान होगा फेल? अजित पवार के निधन से बदला सत्ता का गणित, एकनाथ शिंदे फिर होंगे पावरफुल!
छोटे पवार खरी-खरी कहने में यकीन रखते थे। वे ऐसे नेता थे जो कठिन मुद्दे पर भी ह्यूमर का तड़का लगाकर बहस को हल्का कर देते थे। कुछ ही दिन पहले मालेगाव में उनके प्रचार का अनोखा तरीका देखने को मिला था। इस दौरान उन्होंने कहा था। ‘आपके पास बोट है मेरे पास फंड है अगर आप कट मारेंगे तो मैं भी कट मारूंगा।






