नवले ब्रिज (सौ. सोशल मीडिया )
Navale Bridge Accident: नवले ब्रिज पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नए कात्रज सुरंग से चांदणी चौक तक वाहनों की गति सीमा 30 किलोमीटर प्रति घंटा करने के निर्णय को मंगलवार से लागू करना शुरू कर दिया गया, पहले ही दिन 150 वाहन चालकों पर गति सीमा के उल्लंघन के लिए ‘ई-चालान’ के जरिए कार्रवाई की गई।
लेकिन वाहनों की धीमी गति के कारण नवले ब्रिज क्षेत्र में ट्रैफिक जाम लग गया। दूसरे दिन बुधवार को भी यही स्थिति देखने को मिली। नवले ब्रिज पर 13 नवंबर को हुई दुर्घटना के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने नए कात्रज सुरंग से गति सीमा को नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे।
नए कात्रज सुरंग से नवले ब्रिज तक गति सीमा 60 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसमें बदलाव करके 30 किलोमीटर प्रति घंटा करने का निर्णय ट्रैफिक पुलिस ने लिया। इसके अनुसार, जगह-जगह साइनबोर्ड लगाए गए हैं। गति सीमा के नियमों को लागू करने की शुरुआत मंगलवार से हुई।
दरी पुल, स्वामीनारायण मंदिर, नई चौक और आगे के चौकों में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था। सुबह के समय ट्रैफिक सुचारु था, लेकिन 11 बजे के बाद नदले बिज पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई। इसकी वजह से पुलिस ने भारी वाहनों को बाहरी सड़कों के जरिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराकर जाम को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें :- स्वारगेट-कात्रज BRT मार्ग पर निजी वाहनों का दबदबा, बस सेवा बुरी तरह प्रभावित
देर रात तक 150 वाहन चालकों पर नियम का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी,
– हिम्मत जाधव, पुलिस उपायुक्त, ट्रैफिक विभाग