शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का पीएम मोदी संबोधन पर बयान ( सोर्स, सोशल मीडिया)
मुबंई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (12 मई) को राष्ट्र के नाम संबोधन में पाकिस्तान को साफ संदेश दिया कि जब तक पाकिस्तान आतंकवादियों का साथ देता रहेगा तब तक उससे कोई बातचीत नहीं होगी। वहीं इस पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल उनसे सहमत हैं कि आतंक और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते।
शिवसेना-यूबीटी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को लेकर भारत की भविष्य की नीति को बताया है। उन्होंने साफ कहा है कि आतंकिस्तान के साथ कोई बातचीत हो ही नहीं सकती है। वो देश जिसने अपने पूरे मुल्क को आतंकवाद के हवाले कर दिया हो, जो आतंकवाद का ग्लोबल हब बन गया हो उनके साथ कोई बातचीत नहीं हो सकती।
Delhi: On PM Modi’s address to the nation, Shiv Sena-UBT MP Priyanka Chaturvedi says, “The Prime Minister clarified the country’s future policy towards Pakistan. He said that no talks are possible with Atankistan. There can be no talks with a country that has become the global… pic.twitter.com/mvrgAdeeuE
— IANS (@ians_india) May 13, 2025
आतंकवाद और व्यापार साथ नहीं
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने ये भी कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने जो कहा था पीएम मोदी ने उस बात को भी खारिज कर दिया है कि आतंकवाद और व्यापार एक साथ नहीं हो सकते हैं। हम सभी देशवासियों की भी यही भावना है। सभी दल उनसे सहमत हैं कि इस समय पाकिस्तान को करारा जवाब देना बहुत जरूरी था, चाहे वो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से हो या हमारा स्पष्ट बयान हो कि हम इनके साथ बातचीत नहीं करेंगे।
पूरी दुनिया करे हमारी सेना का धन्यवाद
उद्धव गुट की महिला नेता ने आगे कहा, मैं डोनाल्ड ट्रंप समेत यूरोपियन यूनियन को ये याद दिलाना चाहूंगी कि आप सब आतंकवाद का शिकार हो चुके हैं और उन सभी की जड़ पाकिस्तान है। हमारी सेना ने जो किया है उसका धन्यवाद पूरी दुनिया को करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने आतंकियों के ठिकानों को खत्म करने का काम किया है। जब तक ये लोग हमारे देश को गंदी निगाहों से देखते रहेंगे हम अपनी जवाबी कार्रवाई करते रहेंगे।