(फोटो सोर्स सोशल मीडिया)
मुंबई : महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में विधानसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने उत्तर भारतीय वोटों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी क्रम में 7 नवंबर यानी आज होने वाली छठ पूजा के मौके पर बीजेपी ने मुंबई में विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए है। जुहू तट पर छठ उत्सव महासंघ के अध्यक्ष मोहन मिश्र के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच छठ महोत्सव मनाया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर शिवसेना (शिंदे गुट) के प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद संजय निरुपम भी छठ पूजा के मौके पर अपना दमखम दिखाने की तैयारी में हैं। उन्होंने हर साल की तरह जुहू में बिहारी फ्रंट संस्था के माध्यम से छठ पूजा का आयोजन किया है।
ऐसे में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। कांग्रेस द्वारा कांदिवली पूर्व स्थित लोखंडवाला मैदान में कृत्रिम तालाब का निर्माण कराया गया है और छठ व्रतियों की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस बार छठ पूजा में राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टर का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है, लेकिन छठ पूजा के मौके पर उत्तर भारतीय वोटरों को लुभाने की कोशिश जरूर की जा रही है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बार छठ पूजा पर राजनीतिक रंग चढ़ा नजर आएगा।
जुहू बीच, मढ़-मार्वे, जैसल पार्क, फुलपाड़ा पापरखिंडी डैम और खांदा कॉलोनी तालाब जैसे छठ घाटों पर आयोजकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। जुहू तट पर छठ उत्सव महासंघ के अध्यक्ष मोहन मिश्र के नेतृत्व होने वाले कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। वहीं, बिहारी फ्रंट के संयोजक संजय निरुपम के नेतृत्व में मैथिली व भोजपुरी छठ गीतों पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राजनीतिक दलों के नेताओं, फिल्मी सितारें और कलाकारों से छठ घाट गुलजार होंगे। मागाठाणे से शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक प्रकाश सुर्वे ने दहिसर से लेकर कांदिवली के बीच कई जगहों पर छठ पूजा का आयोजन किया है।
यह भी पढ़ें-पंढरपुर आने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, कार्तिकी एकादशी पर विठ्ठल-रुक्मिणी के 24 घंटे होंगे दर्शन
कुर्ला के शीतल तालाब, कांदिवली में पोयसर विकास मंच, मिथिलेश झा कंपाउंड, ठाकुर कॉम्लेक्स स्थित बीएमसी मैदान, लोखंडवाला कॉम्पलेक्स, ठाकुर श्याम नारायण सिंह मैदान, दहिसर (पश्चिम) कांदरपाड़ा तालाब, बोरीवली के नेशनल पार्क में समरस फाउंडेशन, भाईंदर में अखिल बिहारी मंच, मैथिल सेवा प्रतिष्ठान और मैथिली समाज सेवा संस्था, बिहार सरस्वती सेवा समिति, विरार (पश्चिम), अपना बिहार मंच, कांतिपार्क, बोरिवली (पश्चिम), सार्वजनिक छठ पूजा समिति, विरार (पूर्व), हिंदी भाषी विकास मंडल, नालासोपारा और छठ सेवा मंडल, चदंनसार (विरार) के अलावा नालासोपारा (पश्चिम) के यशवंत गौरव कांप्लेक्स स्थित राज हाईटस परिसर एवं वसई के बज्रेश्वरी में अमित मिश्रा (एवी ग्रुप) की ओर से भी कृत्रिम तालाब बनाकर छठ उत्सव मनाया जा रहा है। आयोजकों द्वारा घाटों पर छठ व्रतियों के लिए पेयजल, जूस और मेडिकल सेवा के अलावा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-त्योहार से वापस आने वाली भीड़ के लिए खुशखबरी! रेलवे की धाकड़ तैयारी, कल से चलेगी 500 स्पेशल ट्रेनें
छठ उत्सव को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से करीब तीन हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा, जबकि आयोजकों द्वारा भी 250 से अधिक वालंटियर्स मौजूद रहेंगे। खोया-पाया केंद्र, मेडिकल सेंटर, अतिरिक्त स्ट्रीट लाइटें, सीसीटीवी कैमरे, शौचालय, चेंजिंग रूम आदि की व्यवस्था की गई है। करीब साढ़े तीन से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी, एक दर्जन वरिष्ठ अधिकारी ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे। विले पार्ले स्टेशन से जुहू तट तक खास इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि आज शाम 4 बजे से डूबते सूर्य और दूसरे दिन उगते सूर्य को व्रती अर्घ्य देंगे।