AAP नेता सौरभ भारद्वाज (फोटो- सोशल मीडिया)
AAP Warn Chhath Devotees: दिल्ली में छठ पर्व को लेकर सियासत तेज हो गई है। यमुना नदी की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच, AAP नेता और दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर छठ व्रतियों, खासकर पूर्वांचल के लोगों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यमुना के पानी से आचमन (पूजा के दौरान जल पीना) न करें, क्योंकि यह पानी अभी भी भयंकर रूप से प्रदूषित है।
यह पूरा विवाद यमुना घाट पर छठ न मनाने वाले एक आदेश को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर रविवार को दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दावे पेश किए थे। सोमवार को सौरभ भारद्वाज ने बकायदा 8 मिनट की एक वीडियो ‘क्लास’ लेकर इस मुद्दे को और गरमा दिया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे यमुना को साफ बताकर लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है।
यमुना पर पाठशाला – एक हफ्ते बाद भाजपा की पोल फिर खुल जाएगी, जानिये क्यों ? – सिर्फ़ बिहार चुनाव के लिए यमुना में 10 दिन के लिए सारा साफ़ पानी छोड़ा है – अब हत्यनीकुण्ड बैराज से Eastern Canal और Western कैनाल का सारा पानी डाइवर्ट करके यमुना में भेजा गया #pollution… pic.twitter.com/XR7EoWYalD — Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 27, 2025
सौरभ भारद्वाज ने अपने ताजा वीडियो पोस्ट में दावा किया कि यमुना जी में जल साफ नहीं हुआ है, बल्कि इसे सिर्फ साफ दिखाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह जल अभी भी मलयुक्त और प्रदूषित है। उन्होंने आरोप लगाया कि हथिनीकुंड बैराज से उत्तर प्रदेश को जाने वाला पानी रोक दिया गया और सारा पानी दिल्ली की तरफ भेज दिया गया, ताकि यमुना जी में पानी ज्यादा दिखे और वह साफ लगें। साथ ही उन्होंने यमुना में केमिकल का छिड़काव करने का भी आरोप लगाया, ताकि झाग कम हों और बीजेपी जल को साफ बता सके।
यह भी पढ़ें: जस्टिस सूर्यकांत होंगे देश के 53 वें मुख्य न्यायमूर्ति, CJI गवई ने आगे बढ़ाया उत्तराधिकारी का नाम
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यह चेतावनी इसलिए दे रहे हैं क्योंकि न तो सीएम रेखा गुप्ता और न ही दिल्ली चीफ वीरेंद्र सचदेवा के बच्चे इस यमुना के दूषित पानी से आचमन करेंगे। उन्होंने कहा, “आप गरीब पूर्वांचलियों के बच्चे इस पानी से आचमन न कर लें, यह सोच कर कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि नदी साफ है।” ‘आप’ नेता ने साफ कहा कि बीजेपी वाले झूठ बोल रहे हैं और इस प्रदूषित पानी से लोगों की तबीयत खराब हो सकती है।