‘यमुना के पानी से आचमन न करें…’, छठ पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने पूर्वांचलियों को दी चेतावनी
AAP Leader Saurabh Bharadwaj ने लोगों से छठ पूजा के दौरान यमुना के पानी से आचमन न करने की अपील की है। उन्होंने BJP पर आरोप लगाते हुए कहा इन लोगों की बात न माने आपकी तबीयत खराब हो सकती है।
AAP Warn Chhath Devotees: दिल्ली में छठ पर्व को लेकर सियासत तेज हो गई है। यमुना नदी की सफाई को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जुबानी जंग जारी है। इस बीच, AAP नेता और दिल्ली के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने एक वीडियो जारी कर छठ व्रतियों, खासकर पूर्वांचल के लोगों को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे यमुना के पानी से आचमन (पूजा के दौरान जल पीना) न करें, क्योंकि यह पानी अभी भी भयंकर रूप से प्रदूषित है।
यह पूरा विवाद यमुना घाट पर छठ न मनाने वाले एक आदेश को लेकर शुरू हुआ था, जिस पर रविवार को दोनों पार्टियों ने अपने-अपने दावे पेश किए थे। सोमवार को सौरभ भारद्वाज ने बकायदा 8 मिनट की एक वीडियो ‘क्लास’ लेकर इस मुद्दे को और गरमा दिया। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे यमुना को साफ बताकर लोगों को गुमराह कर रही है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है।
यमुना पर पाठशाला– एक हफ्ते बाद भाजपा की पोल फिर खुल जाएगी, जानिये क्यों ?
– सिर्फ़ बिहार चुनाव के लिए यमुना में 10 दिन के लिए सारा साफ़ पानी छोड़ा है– अब हत्यनीकुण्ड बैराज से Eastern Canal और Western कैनाल का सारा पानी डाइवर्ट करके यमुना में भेजा गया #pollution… pic.twitter.com/XR7EoWYalD— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) October 27, 2025
‘यूपी का पानी रोककर दिल्ली में छोड़ा’
सौरभ भारद्वाज ने अपने ताजा वीडियो पोस्ट में दावा किया कि यमुना जी में जल साफ नहीं हुआ है, बल्कि इसे सिर्फ साफ दिखाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह जल अभी भी मलयुक्त और प्रदूषित है। उन्होंने आरोप लगाया कि हथिनीकुंड बैराज से उत्तर प्रदेश को जाने वाला पानी रोक दिया गया और सारा पानी दिल्ली की तरफ भेज दिया गया, ताकि यमुना जी में पानी ज्यादा दिखे और वह साफ लगें। साथ ही उन्होंने यमुना में केमिकल का छिड़काव करने का भी आरोप लगाया, ताकि झाग कम हों और बीजेपी जल को साफ बता सके।
सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यह चेतावनी इसलिए दे रहे हैं क्योंकि न तो सीएम रेखा गुप्ता और न ही दिल्ली चीफ वीरेंद्र सचदेवा के बच्चे इस यमुना के दूषित पानी से आचमन करेंगे। उन्होंने कहा, “आप गरीब पूर्वांचलियों के बच्चे इस पानी से आचमन न कर लें, यह सोच कर कि भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि नदी साफ है।” ‘आप’ नेता ने साफ कहा कि बीजेपी वाले झूठ बोल रहे हैं और इस प्रदूषित पानी से लोगों की तबीयत खराब हो सकती है।
Aap leader saurabh warns chhath devotees not to do aachman from yamuna water