मुंबई न्यूज (सौ. सोशल मीडिया )
Vasai News In Hindi: वसई निवासी एक 42 साल की महिला ने लाखों रुपये कीमत के 26 तोले सोने के गहने खो दिए, वसई अपराध शाखा की पुलिस टीम ने गुम हुए गहने को ढूंढकर महिला के सुपुर्द किया।
यह जानकारी सोमवार को जनसंपर्क अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक शिवकुमार गायकवाड़ ने दी। वसई के गिरिज गांव के सदोदावाड़ी में रहने वाली लिनेट एश्ले अल्मेडा (42) 2 जनवरी की शाम करीब 5 बजे बेसिन कैथोलिक बैंक की होली ब्रांच गई थी।
उन्होंने बैंक के लॉकर से 26 तोले वजन के सोने के गहने जैसे चूड़ियां, चेन, हार, सोने के बिस्किट, झुमके, जिनकी कीमत 35 लाख रुपये थी। उन्होंने गहने लाकर अपनी गाड़ी की डिक्की में रख लिए।
बाजार से खरीदारी करके घर पहुंचने पर जब उन्होंने गाड़ी की डिक्की चेक की, तो सोने के गहने नहीं मिले यह तुरंत वसई पुलिस स्टेशन गए और घटना के बारे में बताया, जांब में जुटी टीम, तत्काल पीड़िता के साथ बेसिन कैथोलिक बैंक की होली ब्रांच गई और यहां और इलाके में सीसीटीवी कैमरे वेक किए।
ये भी पढ़ें :- Thane में एकनाथ शिंदे का रोड शो, शक्ति प्रदर्शन के साथ ट्रैफिक जाम से लोग बेहाल
उस समय, पुलिस को पता चला कि पीड़िता ने अनजाने में बैंक के सामने अपनी गाड़ी के बगल में खड़ी उसी रंग की एक गाड़ी की डिक्की में गहने रख दिए थे, लेकिन, पीडिता ने आस-पास के इलाके में उस दूसरी गाड़ी को ढूंढा जिस पर उसकी सोने की ज्वेलरी रखी थी और लोगों से पूछताछ की, साथ ही, घटनास्थल पर सीसीटीवी चेक करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली।