
प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Vasai News In Hindi: आगामी निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और मुस्तैद नजर आ रहा है। वसई अपराध शाखा यूनिट-2 की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।
इस कार्रवाई को चुनावी माहौल में किसी भी तरह की हिंसा या अशांति फैलाने की कोशिशों पर बढ़ा प्रहार माना जा रहा है। अपराध शाखा यूनिट-2 की टीम नायगांव के पोनम गांव परिसर में नियमित गश्त कर रही थी।
इसी दौरान टीम को दो युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए दिखाई दिए। उनके हावभाव और गतिविधियां संदिग्ध लगने पर टीम ने उन्हें रोककर पूछताछ की और तलाशी ली। उसी दौरान उनके पास से पुलिस को अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विनोद हरिराम वर्मा और दीपक आध्यप्रसाद सिंह के रूप में हुई है।
पुलिस ने इनके पास से देशी पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और एक धारदार तलवार जब्त करने के साथ ही उन्हें हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। आरोपियों के खिलाफ नायगांव पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें :- Maharashtra News: प्रशिक्षण में नहीं आए तो होगी FIR, मनपा प्रशासन का सख्त रुख
पुलिस ने बताया कि अब इस बात की जांच की जा रही है कि, आरोपी यह हथियार किस उद्देश्य से अपने पास रखे हुए थे और क्या इनका कोई संबंध चुनाव के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी, डर का माहौल बनाने या हिंसा फैलाने से था। इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि ये हथियार कहां से लाए गए और इसके पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है।






