
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Palghar Murder News: पालघर जिले में मुंबई-वडोदरा राजमार्ग के पास 25 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। शुरुआती जांच में अज्ञात हत्यारे की तलाश कर रही पुलिस ने अब पीड़िता के पति को ही हत्या का आरोपी पाया है। सोमवार को महाराष्ट्र–गुजरात सीमा से आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि अधिकारियों ने की है।
13 नवंबर को तलासरी क्षेत्र में राजमार्ग के पास एक पुल निर्माण स्थल के पास महिला का शव मिला था। तलासरी पुलिस थाने के निरीक्षक अजय गोराड के अनुसार, पीड़िता की मौत गला घोंटने से हुई थी और हत्या उसके ही दुपट्टे से की गई थी। मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
मामला संवेदनशील होने के चलते पुलिस ने कई टीमें बनाई और अलग-अलग सुरागों पर काम शुरू किया। पीड़िता की तस्वीर जारी की गई और उसके रिश्तेदारों से संपर्क साधा गया। परिजनों की मदद से पुलिस ने उसकी पहचान स्थापित की, जिसके बाद जांच का फोकस उसके पति पर गया।
पुलिस के अनुसार, आरोपी साकिराली मुस्तफाअली मंसूरी (43), जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है और गुजरात के सूरत में ड्राइवर के रूप में काम करता था, शक के घेरे में आया। उसके व्यवहार और घटनाओं के आधार पर पुलिस ने उस पर निगरानी बढ़ाई। सोमवार को उसे महाराष्ट्र और गुजरात की सीमा से गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र सरकार में कलह! फडणवीस कैबिनेट की बैठक से शिंदे गुट ने किया किनारा, मचा सियासी बवाल
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर गंभीर संदेह था। वह शक करता था कि पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से संबंध है, इसी शक में उसने गले में दुपट्टा कसकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस अब मामले की आगे जांच कर रही है, ताकि हत्या के समय की परिस्थितियों और संभावित साक्ष्यों को जुटाया जा सके। अधिकारी जल्द ही कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल करने की तैयारी में हैं।






