
वोटर लिस्ट (फाइल फोटाे)
Palghar Voter List Discrepancy: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए जारी हुई मतदाता सूचियों में लगातार गड़बड़ियों के खबरें सामने आ रही है। इस की पालघर जिले से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां मतदाता सूची एक महिला का नाम एक-दो नहीं बल्कि छह बार आया है।
पालघर जिले की मतदाता सूची में एक महिला का नाम छह बार पाए जाने के बाद निर्वाचन अधिकारियों ने उचित प्रक्रिया करते हुए ‘दोहरी’ प्रविष्टियों (Duplicate Entries) को हटा दिया। सुषमा संजय गुप्ता नाम की महिला नालासोपारा क्षेत्र में रहती है और सत्यापन प्रक्रिया के दौरान उसका नाम मतदाता सूची में छह बार पाया गया।
पालघर जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया कि 132 नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में गुप्ता का नाम कई स्थानों पर है। मतदाता सूची के सत्यापन से पता लगा कि पहली बार आवेदन पूरा होने की पुष्टि न होने के बाद बार बार आवेदन करने के कारण कई जगह पर नाम दर्ज हो गया।
इस संबंध में 22 अक्टूबर को जवाब दिया गया। इसमें कहा गया कि गुप्ता ने जनवरी 2024 के आसपास फॉर्म संख्या-6 का उपयोग करके मतदाता पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था।
यह भी पढ़ें:- शिंदे ने खाेला शिकायत का पिटारा, दिल्ली में मोदी-शाह के साथ डेढ़ घंटे की मीटिंग, PM बोले- सब्र करो
उन्हें जल्द ही एक मतदाता फोटो पहचान पत्र (ईपीआईसी) प्राप्त होने का विश्वास था लेकिन जब यह प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होंने गलती से फॉर्म संख्या 6 को फिर से ऑनलाइन भर दिया, मतदाता सूची में महिला के छह बार नाम थे जिसमें से पांच जगह उसके नाम का ‘दोहराव’ पाया गया। बयान में कहा गया है कि नालासोपारा मतदाता सूची से ‘दोहराव’ वाले नाम को हटा दिया गया है और अब केवल एक नाम ही मतदाता सूची में बचा है।
पालघर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इंदु रानी जाखड़ ने कहा कि मतदाता पंजीकरण अधिकारी को दोहरे पंजीकरण के संबंध में सूची का कड़ाई से सत्यापन करने और नियमों के अनुसार नाम हटाने के लिए फॉर्म संख्या 7 दाखिल करने का निर्देश दिया गया है।






