
पीएम नरेंद्र मोदी से चर्चा करते महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (सोर्स: एक्स@mieknathshinde)
Eknath Shinde Meets PM Modi: महायुति सरकार में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे शनिवार को एक बार फिर दिल्ली पहुंचे और पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने शिकायतों का पिटारा खोला। शिंदे ने महायुति सरकार के अंदर चल रही खींचतान से मोदी को अवगत कराया है।
डिप्टी सीएम ने बताया कि उनकी कई योजनाओं पर ब्रेक लगाया जा रहा है। साथ ही नवी मुंबई में बीजेपी नेता व कैबिनेट मंत्री गणेश नाईक को आगे कर उनकी पार्टी के लिए मुश्किलें खड़ी की जा रही हैं। पीएम मोदी के साथ शिंदे की बैठक करीब डेढ़ घंटे तक चली।
शिंदे ने महाराष्ट्र में होने वाले निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर भी मोदी और शाह को ब्रीफ किया है। उनका मानना है कि जिस तरह से पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे व उनके चचेरे भाई राज ठाकरे एकजुट होकर चनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, उसे देखते हुए महायुति का एकजुट होकर चुनाव लड़ना बेहद जरुरी है।
हाल ही में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था कि महायुति गठबंधन निकाय चुनाव मिल कर लड़ेगी। लेकिन कुछ जगहों पर स्थानीय समीकरण को देखते हुए फ्रेंडली फाइट भी हो सकती है। हालांकि शिंदे इसके पक्ष में नहीं हैं।
पीएम मोदी से मिलने के बाद शिंदे ने मीडिया को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को दिवाली और नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस मौके पर उन्होंने पीएम को शाल, पुष्पगुच्छ और संत तुकाराम महाराज की प्रतिमा भेंट की। डिप्टी सीएम ने बताया कि बैठक के दौरान केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से जुड़े कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
📍#नवी_दिल्ली | देशाचे लोकप्रिय पंतप्रधान आदरणीय @narendramodi जी यांची आज नवी दिल्ली येथे त्यांच्या निवासस्थानी सदिच्छा भेट घेऊन दिवाळी आणि नववर्षाच्या शुभेच्छा दिल्या. आदरणीय मोदीजींना शाल, पुष्पगुच्छ आणि संत तुकाराम महाराजांची मूर्ती भेट दिली. यावेळी अनेक विषयावर सकारात्मक… pic.twitter.com/mOvTjAXHOR — Eknath Shinde – एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) October 25, 2025
आगामी स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर शिंदे ने कहा कि सीट बंटवारे और साथ मिल कर चुनाव लड़ने के बारे में महायुति में शामिल सभी प्रमुख दलों के वरिष्ठ नेता मिल कर फैसला करेंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि एनडीए में शामिल सभी घटक दल विचारधारा से जुड़े हुए दल हैं और यह मोर्चा हमेशा की तरह मजबूत बना रहेगा।
यह भी पढ़ें:- छात्रों को ललचा नहीं सकते कोचिंग सेंटर, TRTI ने जारी की सख्त गाइडलाइन, मुफ्त उपहार पर होगा एक्शन
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 27 अक्टूबर को मुंबई दौरे पर आ रहे हैं। वे ‘प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना’ के तहत महाराष्ट्र के लिए बनाए गए गहरे समुद्र में मछली पकड़ने वाले दो अत्याधुनिक जहाजों का उद्घाटन करेंगे। शाह का महायुति के प्रमुख नेताओं से मिलने का भी कार्यक्रम है।






