प्रतीकात्मक तस्वीर (सोर्स: सोशल मीडिया)
Palghar Liquor Seized: महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग सवा दस लाख रुपये की अवैध शराब जब्त की है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) यतीश देशमुख ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर मनोर पुलिस थाने के एक दल ने बुधवार को मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर निगरानी करते हुए एक टेंपो को रोका।
पुलिस टीम को टेंपो की तलाशी के दौरान दमन में बनी 10.17 लाख रुपये मूल्य की शराब मिली। अधिकारियों के अनुसार, यह खेप महाराष्ट्र राज्य में प्रतिबंधित है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए टेंपो के चालक को गिरफ्तार कर लिया।
इस मामले में पुलिस ने टेंपो के चालक किशोर भीका बाविस्कर को गिरफ्तार किया है। मनोर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि यह खेप धुले पंहुचाने के लिए टेंपो में रखवाई गई थी। चालक बाविस्कर को यह माल धुले ले जाने का निर्देश दिया गया था।
जांच में सामने आया कि यह अवैध माल तीन अन्य आरोपियों द्वारा रखवाया गया था, जिनकी पहचान अमित कुमार शुक्ला पंडित, गोरब गोसाले मोनू और सूरज चौबे के रूप में हुई है। एसपी देशमुख ने बताया कि फिलहाल इन आरोपियों की पूरी जानकारी सत्यापित की जानी बाकी है।
यह भी पढ़ें:- मुंबईकरों के लिए बड़ा तोहफा! उरण मार्ग पर शुरू होंगी 10 नई लोकल ट्रेनें, CM फडणवीस ने किया ऐलान
मनोर पुलिस थाने में महाराष्ट्र निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि शेष आरोपियों की तलाश बड़े पैमाने पर जारी है। यह कार्रवाई अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के प्रयासों का हिस्सा है।