बीजेपी विधायक निरंजन दावखरे (सौजन्य-सोशल मीडिया)
पालघर: वीर सावरकर का नाम ये न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि पूरे देश में एक प्रख्यात नाम है। अब महाराष्ट्र के पालघर जिले में बन रहे बंदरगाह के नाम को लेकर उनका नाम सुझाया गया है। पालघर जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक निरंजन दावखरे ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित वधावन बंदरगाह का नाम स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर रखने की मांग की।
इस बंदरगाह का निर्माण कार्य अभी जारी है। विधान परिषद के सदस्य ने यहां एक विज्ञप्ति में दावा किया कि जिला योजना समिति की बैठक में उनके प्रस्ताव को ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ मिली। बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र के वन मंत्री और पालघर के संरक्षक मंत्री गणेश नाइक ने की।
दावखरे ने स्थानीय मुद्दों को भी उठाया, जिसमें आग में झुलसने वाले लोगों के विशेष उपचार के लिए निर्मित ‘मैनर बर्न सेंटर’ भी शामिल है, जो चिकित्सा अधिकारियों की कमी के कारण बंद पड़ा है। उन्होंने दहानू के मलयान में जिला परिषद मराठी स्कूल में शौचालयों की मरम्मत की आवश्यकता की भी बात की।
आपको जानकारी दें कि पिछले साल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीर सावरकर पर टिप्पणी की थी, जिसके बाद वीर सावरकर के पोते ने उन पर मानहानि का केस भी लगाया गया था। वीर सावरकर के पोते सत्यकी सावरकर ने पुणे की एक अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी कि राहुल गांधी ने मार्च 2023 में लंदन में अपने भाषण में कहा था कि सावरकर ने एक किताब में लिखा है कि उन्होंने और उनके पांच से छह दोस्तों ने एक बार एक मुस्लिम व्यक्ति की पिटाई की थी और सावरकर खुश हुए थे।
महाराष्ट्र से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
इस मामले के बाद राहुल गांधी भी चर्चा का विषय बन गए थे। इसलिए अब वीर सावरकर के नाम को याद रखने और उनकी याद में भाजपा के विधायक निरंजन दावखरे ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में स्थित वधावन बंदरगाह का नाम स्वतंत्रता सेनानी और हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर के नाम पर रखने की मांग की।