प्रतीकात्मक तस्वीर ( सोर्स: सोशल मीडिया )
Nashik Kumbh Mela Preparations News: कुंभ मेले के काम के लिए समय कम बचा है, इसलिए त्र्यंबकेश्वर के साधु-महंतों ने कुंभ मेला कमिश्नर शेखर सिंह से मांग की कि सरकार जल्द से जल्द कुंभ मेले का काम शुरू करे। कमिश्नर ने त्र्यंबकेश्वर का दौरा किया, जहां नील पर्वत पर एक आम बैठक हुई।
बैठक के दौरान त्र्यंबकेश्वर के साधु-महंतों ने माँग की कि सरकार जल्द से जल्द अखाड़ों को सुविधाएँ देने के लिए सीधी कार्रवाई शुरू करे। यह भी जोरदार मांग की गई कि हर अखाड़े को विकास के काम के लिए 5 करोड़ रुपये का फंड दिया जाए।
मांग की गई कि त्र्यंबकेश्वर में कुंभमेले का काम भी तीर्थयात्रियों और संतों के नजरिए से शुरू किया जाए। इस बैठक में अखाड़ा परिषद के जनरल सेक्रेटरी हरिगिरी महाराज, आनंद अखाड़े के प्रेसिडेंट महंत शंकरानंद सरस्वती महाराज, श्री पंचायती निरंजन अखाड़े के गणपति थनपति धनंजय गिरी महाराज, अग्नि अखाड़े के दुर्गा नंद ब्रह्मचारी, और अलग-अलग अखाड़ों के साधु-महंत मौजूद थे।
कमिश्नर ने महामंडलेश्वर नगर का भी दौरा किया, जहां सुविधाओं की कमी पर ध्यान दिलाया गया श्री पंचतंत्र अखाड़े के चीफ हरिगिरी महाराज ने कमिश्नर का ध्यान महामंडलेश्वर नगर में मौजूद सुविधाओं की ओर दिलाया। उन्होंने बताया कि यहां तक जाने वाली सड़कें खराब हालत में हैं और पीने के पानी के लिए तत्काल प्लानिंग की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-Nashik: स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज़, मनपा में विकास कार्यों की दौड़, छुट्टी में भी खुले दफ्तर
मांग की गई कि महामंडलेश्वर नगर में 25,000 से अधिक साधु चार महीने रहते हैं, इसे देखते हुए आवश्यक सुविधाएं दी जाएं। यह भी मांग की गई कि महामंडलेश्वर नगर रोड को परशुराम कुंड नदी के पास बनाया जाए। इस दौरान सेक्रेटरी दीपक गिरी महाराज, सचिन मनोज गिरी महाराज के साथ-साथ नील पर्वत और महामंडलेश्वर नगर में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के साधु भी मौजूद थे।