Pic: Social Media
नासिक: इगतपुरी (Igatpuri) के मौसम विज्ञान केंद्र ने भविष्यवाणी की है कि गुरुवार को तेज हवाओं के साथ भारी बारिश (Heavy Rain) होगी। इसी के साथ शुक्रवार और शनिवार को मध्यम स्तर की वर्षा होने की संभावना हैं। नासिक जिले (Nashik District) में पिछले माह 53 प्रतिशत और इस माह अब तक कुल 87 प्रतिशत वर्षा रिकॉर्ड की गई है। जिले में 24 बड़े और मध्यम बांधों में 29 प्रतिशत जल उपलब्ध है। पिछले वर्ष 11 जुलाई को बांधों में 45 फीसदी जल था।
नासिक जिले में अब तक 25.19 प्रतिशत खरीफ की बुआई हो चुकी है। सूखाग्रस्त और मैदानी इलाकों में वर्षा के पानी को खेतों में संग्रहित किया जाना चाहिए। समय पर लगाई गई कपास, अरहर, मूंगफली, सोयाबीन, मूंग, उड़द, बाजरा, सूरजमुखी जैसी फसलों में वर्षा के बाद अंतरवर्ती खेती और खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए।
बारिश की उम्मीद में फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करना बहुत जरूरी है। इगतपुरी, पेठ, दिंडोरी, सुरगाणा, त्र्यंबकेश्वर, कलवण तहसील में कपास, सोयाबीन और अरहर जैसी खरीफ फसलों की बुआई का काम शुरू रखना होगा। सिन्नर, येवला, नांदगांव, मालेगांव, चांदवड़, नासिक और निफाड तहसील में खरीफ को लगातार तीन से चार दिनों तक 75 से 100 मिमी वर्षा के बाद बोना ज्यादा फलदायी होता है। केंद्र के वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि धान की नर्सरी में पौधों की वृद्धि के लिए उर्वरक देना बहुत जरूरी है।