Representative Photo
नासिक: महाराष्ट्र (Maharashtra) में अवैध स्कूलों (Illegal Schools) को लेकर अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की लिखित शिकायत के बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने स्कूलों की जांच की, जिसमें राज्य में 690 स्कूल अवैध पाए गए। नासिक जिले में ऐसे 27 स्कूल हैं। राज्य के 200 स्कूल बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया है, जिसमें नासिक जिले (Nashik District) के 10 स्कूल शामिल हैं। ‘स्कूल मेरा गुरु, स्कूल कल्पतरू’, ऐसा साने गुरुजी ने कहा था, परंतु स्कूल चलाने वाले विभिन्न कॉर्पोरेट संस्थाओं सहित व्यवसायियों ने राज्य में स्कूलों का बाजार शुरू कर दिया। इसके तहत अधिक मात्रा में शुल्क लेना, सरकारी नियमों का उल्लंघन करना, स्कूलों में गणवेश, शैक्षणिक साहित्य बेचना, स्कूल चलाने वाले संस्था चालकों की मनमानी आदि कई मामले सामने आए।
इसके बाद जागरूक नागरिकों ने सरकार से शिकायत की, जिसे गंभीरता से लेते हुए सरकार ने स्कूलों की जांच की, जिसमें कई स्कूलों के अवैध शुरू चलने की बात सामने आई।
ऐसे स्कूलों को बंद करने का निर्णय सरकार ने लिया। इसके बाद राज्य के आयुक्त सहित शिक्षा संचालकों ने विभिन्न क्षेत्र के शिक्षा उप संचालकों को अवैध स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए। राज्य में कुल 690 अवैध स्कूल हैं, जिसमें से 200 स्कूलों को बंद किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा संचालक शरद गोसावी ने दी।
[blockquote content=”राज्य के अवैध स्कूलों पर कार्रवाई की जाएगी। अभिभावक अवैध स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश न दिलाएं। अवैध स्कूलों को लेकर जनजागृति की जा रही है। ” pic=”” name=”-डॉ. बी. बी. चव्हाण, शिक्षा उप संचालक”]